Hindi News / Live Update / Girlfriend Reena Shares Emotional Post After Deep Sidhu Actors Death

Deep Sidhu एक्टर की मौत के बाद गर्लफ्रेंड रीना ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

इंडिया न्यूज, मुंबई: Deep Sidhu: पंजाबी फिल्मों के एक्टर और किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के दौरान पॉपुलर हुए दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने 15 फरवरी को अपनी आखिरी सांस ली। बता दें कि 15 फरवरी की शाम को जब दीप सिद्धू अपनी कार मे कही जा रहें थे, तब हरियाणा में सोनीपत खरखौदा के […]

BY: Prachi • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Deep Sidhu: पंजाबी फिल्मों के एक्टर और किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के दौरान पॉपुलर हुए दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने 15 फरवरी को अपनी आखिरी सांस ली। बता दें कि 15 फरवरी की शाम को जब दीप सिद्धू अपनी कार मे कही जा रहें थे, तब हरियाणा में सोनीपत खरखौदा के पास केएमपी एक्सप्रेसवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से वो इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।

बता दें कि दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रीना राय (Deep Sidhu Girlfriend Reena Rai) ने पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसे पढ़कर आपका भी दिल पसीज जाएगा। वो दीप से वापस आने की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो अंदर से मर चुकी हैं। बता दें कि दिवंगत ऐक्टर दीप सिद्धू की अचानक मौत से सभी अभी तक स्तब्ध हैं।

Deep Sidhu एक्टर की मौत के बाद गर्लफ्रेंड रीना ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Deep Sidhu Girlfriend Reena Rai

उनकी कार का बुरी तरह एक्सीडेंट हुआ था। वहीं एक्टर के साथ गाड़ी में उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी थीं। वो बाल-बाल बच गईं, लेकिन दीप की मौत ने उन्हें झकझोर दिया है। उन्होंने पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसे पढ़कर आपका भी दिल पसीज जाएगा। वो दीप से वापस आने की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो अंदर से मर चुकी हैं।

Deep Sidhu

Deep Sidhu Girlfriend Reena Rai

रीना ने दीप संग अपनी कुछ पुरानी फोटोज शेयर की

वहीं बता दें कि रीना ने दीप संग अपनी कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, ‘मैं टूट गई हूं। मैं अंदर ही अंदर मर चुकी हूं। प्लीज मेरे सोलमेट वापस आ जाओ। जो आपने मुझसे वादा किया था कि आप मुझे किसी भी जीवन में नहीं छोड़ेंगे। मैं तुमसे प्यार करती हूं। आई लव यू मेरी जान। मेरे सोलमेट, तुम मेरे दिल की धड़कन हो।’ वहीं एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘आज जब मैं अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई थी तो मैंने सुना कि तुमने मेरे कानों में बोला- आई लव मेरी जान। मुझे पता है कि तुम हमेशा मेरे साथ हो।

हम एक साथ अपने फ्यूचर की योजना बना रहे थे और अब तुम चले गए। सोलमेट्स एक-दूसरे को नहीं छोड़ते हैं। मैं आपसे मिलूंगी। #Truesoulmates। वहीं बात करें दीप सिद्धू पंजाबी ऐक्टर थे। बीते मंगलवार (15 फरवरी) को एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। ये ऐक्सीडेंट कुंडली-मानेसर-पलवल ऐक्सप्रेस-वे पर हुआ, जब वो दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे। उनकी कार एक ट्रॉले से टकरा गई थी। दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। वो 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर हुई हिंसा में मुख्य आरोपी थे।

Read More: Last Photo Of Deep Sidhu वैलेंटाइन डे के दिन अपनी खास दोस्त रीना राय के साथ शेयर की थी फोटो

Read More: Bappi Lahiri Funeral Live Updates श्मशान घाट पहुंचा बप्पी लहरी का पार्थिव शरीर, सभी की आंखें हुईं नम

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT