Hindi News / Live Update / Happiness Turned Into Mourning What Happened While Dancing She Woke Up Before Wedding

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

India News(इंडिया न्यूज),UP News: घर में बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं, संगीत बज रहा था, सभी खुशी-खुशी शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। बारात के स्वागत का वक्त था लेकिन शादी से एक दिन पहले दुल्हन के परिवार को ऐसी खबर मिली कि परिवार में कोहराम मच गया। जिस घर में […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),UP News: घर में बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं, संगीत बज रहा था, सभी खुशी-खुशी शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। बारात के स्वागत का वक्त था लेकिन शादी से एक दिन पहले दुल्हन के परिवार को ऐसी खबर मिली कि परिवार में कोहराम मच गया। जिस घर में बारात आनी थी, उसे शादी से एक दिन पहले दूल्हे की मौत का संदेश मिला। दूल्हे की मौत की खबर से दुल्हन सदमे में आ गई ।

क्या है पूरा मामला

नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई ‘चाबी’? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल

up news

मामला आगरा से सामने आया है। बारात आगरा के टेडी बगिया क्षेत्र में बनी सिंह के घर आनी थी, लेकिन बारात आने से पहले ऐसा संदेश आया जिसके बाद वहां मातमी सन्नाटा छा गया। जिस घर में मेहंदी और हल्दी की रस्मों के साथ संगीत बज रहा था, दुल्हन वहीं बैठकर अपने हाथों में लगी मेहंदी को देखती रही। आगरा के टेडी बगिया निवासी दुल्हन की शादी हाथरस निवासी शिवम से हुई थी। 18 नवंबर को बारात आनी थी, लेकिन बारात नहीं आई, बल्कि दूल्हे की मौत की खबर आ गई।

हाथों में शादी की मेहंदी

हाथरस निवासी दूल्हे शिवम की डांस करते समय मौत हो गई, दूल्हे की मौत की खबर जब दुल्हन के परिजनों को मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। हाथों में मेहंदी लगाकर बारात का इंतजार कर रही दुल्हन मेहंदी को देखती रही। दूल्हे की मौत से दुल्हन खामोश हो गई, दुल्हन बार-बार अपने हाथों में लगी मेहंदी को देख रही थी, क्योंकि उसके हाथों में शादी की मेहंदी लगी थी और मेहंदी में दूल्हे का नाम लिखा था।दुल्हन ने शादी के सपने देखे थे, लेकिन कुछ ही देर में सारे सपने टूट गए।

दुल्हन को गहरा सदमा

खबर ऐसी थी कि दुल्हन को गहरा सदमा लगा। दूल्हे की मौत की खबर के बाद दुल्हन ने खाना भी नहीं खाया और न ही किसी से बात की। वह बस अपने हाथों में लगी मेहंदी को देखती रही। हाथों में लगी मेहंदी को देखकर वह रो रही थी और कह रही थी कि उसे शिवम को देखना है। जिस घर में बारात के स्वागत के लिए सजावट की गई थी, वहां मातम पसरा था। दुल्हन बेहोश थी। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार परिवार को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे।

Sambhal Jama Masjid: जामा मस्जिद में मंदिर होने की बात से मची हलचल, पुलिस और RRF शहर में अलर्ट

 

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newstoday india newsUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue