होम / Live Update / Happy Birthday Nirahua आम्रपाली दुबे ने स्पेशल पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया

Happy Birthday Nirahua आम्रपाली दुबे ने स्पेशल पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया

BY: Prachi • LAST UPDATED : February 2, 2022, 3:33 pm IST
ADVERTISEMENT
Happy Birthday Nirahua आम्रपाली दुबे ने स्पेशल पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया

Dinesh Lal Yadav

इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Happy Birthday Nirahua: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार, सिंगर और राजनेता दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ की फिल्मों के लिए फैंस का प्यार देखते ही बनता है। दिनेश लाल यादव फैंस के बीच निरहुआ के नाम से काफी पॉपुलर है। उन्हें ये नाम कैसे मिला इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरूआती समय में उनका एक एलबम आया था, जिसका नाम था ‘निरहुआ नाम है।’ जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि उनका रियल नाम निरहुआ ही है और इसके बाद से सब उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे। वहीं निरहुआ ने साल 2006 में अपनी एक्टिंग की शुरूआत की, लेकिन उन्हें पहचान ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ मिली। इस फिल्म से उन्हें दर्शक पहचाने लगे। इसके बाद ‘निरहुआ रिक्शा वाला’, निरहुआ हिंदुस्तानी, पटना से पाकिस्तान, प्रतिज्ञा, परिवार, लागल रहो ए राजा जी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

वहीं भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को रील से लेकर रियल तक साथ में अक्सर देखा जाता है। वो दोनों अक्सर रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में निरहुआ के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने एक स्पेशल पोस्ट लिखी है, जो कि बर्थडे विश वाली कम बल्कि प्यार का इजहार कर देने वाली ज्यादा लग रही है। आम्रपाली ने लिखा, मेरे स्पेशल बॉय को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

अच्छे समय, बुरे समय और बेहतरीन समय, आपने मुझे हमेशा समझा। आपको जानते हुए 8 साल हो गए। ये 8 साल मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत साल हैं। खूब खुश रहिए, हमेशा स्वस्थ रहिए और जीवन भर ऐसे ही एक नंबर रहिए। दिनेश लाल यादव निरहुआ। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने भी कमेंट किया और दिनेश को बर्थडे विश किया।

Read More: Amitabh Bachchan Becomes Crypto King of Bollywood ढाई साल में कमाए 1.12 बिलियन

Read More: Kangana Ranaut To Debut On OTT रियलिटी शो को होस्ट करेंगी एक्ट्रेस

Read More: Prabhas Starrer Radhe Shyam New Release Date अब इस दिन थियेटर्स में दिखेगी मूवी

Read More: Netflix First Arabic Movie Ashab Wala Aaz मुस्लिम देशों में फिल्म को लेकर मचा है बवाल, यह है वजह

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Amrapali DubeyDinesh Lal YadavNirahua

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT