Happy Birthday Varun Dhawan
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। वरुण धवन (Varun Dhawan) आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं। ये बात सभी को पता है कि वरुण ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी रचाई है, लेकिन दोनों की लव स्टोरी के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा।
Happy Birthday Varun Dhawan
Varun Dhawan with Father David Dhawan
दिलचस्प है वरुण और नताशा की लव स्टोरी
वरुण (Varun Dhawan) और नताशा (Natasha Dalal) की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। नताशा और वरुण एक ही स्कूल में पढ़ते थे। नताशा को देखते ही वरुण को पहली नजर का प्यार हो गया था।
Varun Dhawan with Wife Natasha
ये खुलासा खुद वरुण ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चैट शो What Women Want में किया था। इस शो में वरुण ने पहली बार अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी।
नताशा ने वरुण को कई बार किया था रिजेक्ट
नताशा (Natasha Dalal) और वरुण (Varun Dhawan) मानेकजी कपूर स्कूल में पढ़ते थे। यही पर दोनों पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। शो में वरुण धवन ने बताया, ‘मुझे याद है जब मैं पहली बार नताशा से छठी कक्षा में मिला था। हम 12वीं कक्षा तक बहुत अच्छे दोस्त थे।
मुझे अब भी याद है जिस पल मैंने उसे देखा था. वह येलो हाउस में थी और मैं रेड हाउस में था। बास्केटबॉल कोर्ट में लंच के दौरान वह वॉक कर रही थी, जब मैंने उसे देखा तो मुझे लगा कि प्यार हो गया है।
हालांकि, मैं तीन-चार बार रिजेक्ट भी हुआ, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। उसे पाने के लिए मैं कोशिश करता रहा, मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी’।
साल 2021 में कपल ने रचाई शादी
आखिरकार नताशा (Natasha Dalal) को एहसास हुआ कि वरुण (Varun Dhawan) जितना प्यार उन्हें कोई नहीं कर सकता। इसके बाद उन्होंने वरुण को ‘हां’ कर दिया।
Varun Dhawan Marriage pics.
इसके बाद वरुण और नताशा ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। फिर इस रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए दोनों शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने 24 जनवरी, 2021 को शादी रचाई थी। कपल के वेडिंग फंक्शंस में कई बड़े दिग्गज सितारों ने शिरकत की।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की इन 10 हसीनाओं ने अपनी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए कराई सर्जरी
यह भी पढ़ें : Radhika Apte: इस हसीना को इंटीमेट सीन्स से नहीं है परहेज, कैमरे के सामने पार कर चुकी हैं हदें
यह भी पढ़ें : Tv Actress Nia Sharma की Hot सेल्फी ने बढ़ाया इंटरनेट पारा, पिक्चर्स देख उड़ जाएंगे आपके होश
यह भी पढ़ें : Radhika Apte: इस हसीना को इंटीमेट सीन्स से नहीं है परहेज, कैमरे के सामने पार कर चुकी हैं हदें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube