होम / Haryana News : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 102 ग्राम हीरोइन हुए बरामद

Haryana News : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 102 ग्राम हीरोइन हुए बरामद

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : August 18, 2023, 6:54 pm IST
ADVERTISEMENT
Haryana News : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 102 ग्राम हीरोइन हुए बरामद

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), (Tara Thakur) Panchkula : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 102 ग्राम नशीला पदार्थ हीरोइन के साथ दो नशा तस्करों को सेक्टर 14 से गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो नशा तस्करों को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ हीरोइन भी बरामद की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस मान लिया गया है और डिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर नशा तस्करों के मुखिया तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

102 ग्राम हीरोइन बरामद

मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारी मात्रा में सेक्टर 14 में ड्रग सप्लाई का काम कर रहे हैं। यह आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी का काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के द्वारा सेक्टर 14 से दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन दोनों आरोपियों का नाम अभिषेक और राकेश कुमार बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 102 ग्राम नशीला पदार्थ हीरोइन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए आरोपी 

उन्होंने कहा कि नक्शा तस्करों द्वारा बरामद की गई हीरोइन में से कुछ हीरोइन बेच दी थी और उसकी रकम 6500 रुपये भी मिला हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों नशा तस्कर ट्राइसिटी में लंबे समय से नशा तस्करी का काम कर रहे थे। बता दें कि आज कोर्ट में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया है और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के दौरान नशा तस्करों के मुखिया को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपियों से पुछताछ जारी

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के द्वारा पकड़े गए दो आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों से कई खुलासे होने की उम्मीद है। नशा तस्करों का मुखिया कौन है और उसकी गिरफ्तारी कब तक होगी यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें : Shimla News : सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों को मिलकर प्रदेश को दोबारा से पटरी पर लाना होगा : बिंदल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT