ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Urfi Javed के हेटर्स को कॉमेंट करना पड़ा भारी, एक्ट्रेस के रिएक्ट करने पर मांगी माफी

Urfi Javed के हेटर्स को कॉमेंट करना पड़ा भारी, एक्ट्रेस के रिएक्ट करने पर मांगी माफी

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : September 11, 2022, 6:04 pm IST
ADVERTISEMENT
Urfi Javed के हेटर्स को कॉमेंट करना पड़ा भारी, एक्ट्रेस के रिएक्ट करने पर मांगी माफी

Urfi Javed:- उर्फी जावेद अपने उल्टे-सीधे ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर ट्रोल होती हैं। वो अक्सर अपने ट्रोल्स को करारा जवाब भी देती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद की फोटोज़ पर दो लड़कों ने कुछ भद्दे कॉमेंट्स कर दिए है। जिसके बाद उर्फी ने उन लड़कों के कॉमेंट्स के स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए है। इसके अलावा उर्फी ने उन लड़कों की शिकायत पुलिस में करने की भी बात कही है।

 

उर्फी की फोटोज़ पर किए भद्दे कॉमेंट

आपको बता दें, उर्फी कभी स्टोन, कभी प्लास्टिक के फूल, कभी बोरी तो कभी चेन से बनी ड्रेस पहनकर मीडिया के सामने आती दिखी हैं। उन्हें अपने कपड़ों के साथ अलग-अलग तरह के प्रयोग के लिए जाना जाता है। तो वहीं कई बार इसी वजह से वो ट्रोल भी हो जाती हैं। अब हाल ही में उर्फी की फोटोज़ पर दो टीनएजर लड़कों को भद्दे कॉमेंट करना भारी पड़ गया है।

उर्फी ने स्क्रीनशॉट किए शेय़र

उर्फी ने दोनों लड़कों के स्क्रीनशॉट को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा है, “17 साल के लड़कों का ऐसा माइंडसेट है कि लड़कियां अपनी मर्जी के कपड़े पहनकर आजादी का गलत इस्तेमाल करती हैं।”

गुस्से में उर्फी ने कही ये बातें

उर्फी ने आगे लिखा, “ऐसे स्टेटमेंट्स से पता चलता है कि यंग लड़के भी ऐसा सोचते हैं कि महिलाओं को उनके कंट्रोल में रहना चाहिए।” इसके आगे उर्फी ने ये भी लिखा, “डियर सोसाइटी अपने लड़कों को सिखाएं। कई लड़कियां रेप, वॉयलेंस, धमकियों, गालियों और हैरेसमेंट से बच जाएंगी।” तो वहीं दूसरे स्क्रीनशॉट में लिखा, “आज कल के बच्चे… जिसका भी बच्चा है देख लो यार, बातें जेल जाने लायक और औकात बेल की लग नहीं रही है।”

हेटर ने मांगी माफी

इसके बाद उर्फी ने अपने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कहा है। जिसके बाद वो लड़का डर से उर्फी से अपनी गलती की माफी मांगने लगा। बता दें, उर्फी ने इसका भी स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसके साथ लिखा है, “स्कूल और कॉलेजों में हमें एंटी बुलिंग और साइबर क्लासेस लेने की जरूरत है।”

 

ये भी पढ़े:- Kartik Aaryan और Sara Ali Khan की फिर दिखी जोड़ी, वायरल वीडियो ने जीता फैंस का दिल

Tags:

Bollywood NewsBOLLYWOOD NEWS IN HINDIEntertainment Newslatest news in hindiUrfi Javedurfi javed controversyUrfi Javed photo

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT