ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Hindi Remake Of Tamil Film Ratasan अक्षय कुमार मसूरी की वादियों में फिल्म की शूटिंग में हैं व्यस्त

Hindi Remake Of Tamil Film Ratasan अक्षय कुमार मसूरी की वादियों में फिल्म की शूटिंग में हैं व्यस्त

BY: Prachi • LAST UPDATED : February 4, 2022, 3:06 pm IST
ADVERTISEMENT
Hindi Remake Of Tamil Film Ratasan अक्षय कुमार मसूरी की वादियों में फिल्म की शूटिंग में हैं व्यस्त

Akshay Kumar

इंडिया न्यूज़, मुंबई: 
Hindi Remake Of Tamil Film Ratasan: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बी टाउन के सबसे बिजी स्टार्स में से हैं। दरअसल एक्टर एक साथ कई प्रोजेक्टस में बिजी रहते हैं। उनके पास हर साल काफी फिल्मों की लंबी लाइनें लगी रहती है। हाल ही में अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर रामसेतु फिल्म के शूट के खत्म होने की एक वीडियो पोस्ट की थी और बताया था कि वो शूट खत्म कर चुके हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म के शूटिंग सेट से एक वीडियो शेयर की है। अक्षय में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि वो मसूरी (Mussoorie) में शूटिंग कर रहे हैं।

Hindi Remake Of Tamil Film Ratasan

akshay kumar enjoying snowfall in the beautiful valleys of mussoorie

(Hindi Remake Of Tamil Film Ratasan) अक्षय इस दौरान पुलिस की वर्दी पहने हुए नजर आए हैं

इस वीडियो में मसूरी की खूबसूरती वादियां और वहां होती बर्फबारी का नजारा दिख रहा है। अक्षय इस दौरान पुलिस की वर्दी पहने हुए नजर आए हैं। वो मसूरी में शूट करने को अपना सपना बात रहे हैं। वहीं वीडियो में अक्षय कुमार कुमार पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं। बता दें कि वो मसूरी में शूटिंग कर रहे हैं। मसूरी में हो रही बर्फबारी को कैमरे में कैद किया है। इस बर्फबारी में एक्टर पूरी तरह एन्जॉय करते (enjoying Snowfall in Mussoorie) दिखाई दे रहे हैं।

वहीं इस वीडियो में आॅयर अरिजीत सिंह का दिल ना जानेया गाना लगा हुआ है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरे पास ऐसी जॉब है जिसकी मदद से मैं इतने खूबसूरत अनुभव ले पाता हूं। मसूरी तुम्हारे यहां शूट करना मेरा सपना था। मसूरी में बहुत बर्फबारी चल रही है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है वहां बहुत प्यारा मौसम है। बता दें कि अक्षय कुमार जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं वह तमिल की सुपरहिट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म रतस्सन की हिंदी रिमेक है। इसमें अक्षय कुमार एक पुलिस आॅफिसर की भूमिका निभा रहे हैं।

Read More: Shark Tank India Judges Fees Per Episode जानिए कितनी फीस लेते हैं शो के जजेज

Read More: Happy Birthday Varun Sharma डेब्यू फिल्म ‘फुकरे’ के चूचा ने जीत लिया था दर्शकों का दिल

Read More: Riteish Deshmukh And Genelia Dsouza Film Mister Mummy फिल्म में प्रेग्नेंट पिता बनेंगे एक्टर

Read More: MS Dhoni New Web Series Atharva The Origin इस बार युद्ध के मैदान में जलवा दिखाएंगे एमएस धोनी

Read More: Ekta Kapoor New Reality Show Lock Upp इस शो में नजर आएंगे सुष्मिता सेन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

akshay kumarMussoorie

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT