ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Imlie 25th March 2022 Written Update इमली बड़ी मां के षड्यंत्र में फंस जाएगी!

Imlie 25th March 2022 Written Update इमली बड़ी मां के षड्यंत्र में फंस जाएगी!

BY: Prachi • LAST UPDATED : March 25, 2022, 3:22 pm IST
ADVERTISEMENT
Imlie 25th March 2022 Written Update इमली बड़ी मां के षड्यंत्र में फंस जाएगी!

Imlie

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Imlie 25th March 2022 Written Update: टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी में अब तक आपने देखा कि इमली को समझ नहीं आ रहा है कि वो किस तरह से आर्यन के चंगुल से बाहर आए। आर्यन बार बार इमली की हर चाल को नाकामयाब कर रहा है। अब तक आपने देखा, इमली अपनी मेहंदी की रस्म में मेहंदी लगवाने का नाटक करती है।

सच सामने आने के बाद आर्यन अपने हाथों से इमली को मेहंदी लगाता है। अपने हाथ पर मेहंदी देखकर इमली भड़क जाती है। इमली आर्यन पर हमला करने की कोशिश करती है। इसी बीच इमली अपनी शादी की अगली रस्म को निभाने वाली है। वहीं अपकमिंग एपिसोड में इमली का परिवार उसके संगीत का शानदार आयोजन करने वाला है। अपने संगीत में इमली बनठनकर तैयार होगी।

आर्यन और इमली के परिवार के लोग बॉलीवुड के रंग में रंगे नजर आएंगे

सेरेमनी में जाने से पहले इमली आर्यन से लड़ाई कर बैठेगी। इमली आर्यन पर हाथ तक उठा देगी। संगीत सेरेमनी से ठीक पहले इमली आर्यन को धमकी देने की कोशिश करेगी। इमली संगीत सेरेमनी में जाने से इनकार कर देगी। आर्यन इमली को अपनी गोद में उठा लेगा। आदित्य दावा करेगा कि वो इमली की प्लानिंग के बारे में सब कुछ जानता है। ये बात सुनकर इमली घबरा जाएगी। संगीत सेरेमनी में इमली पूरे त्रिपाठी परिवार के साथ धमाल मचाने वाली है।

संगीत सेरेमनी की थीम बॉलीवुड रेट्रो होगी। इस दौरान आर्यन और इमली के परिवार के लोग बॉलीवुड के रंग में रंगे नजर आएंगे। आदित्य के पिता इमली के संगीत में खूब हंगामा मचाएंगे। वहीं इमली इस शादी को रोकने के लिए दिमाग लगाएगी। संगीत सेरेमनी के दौरान इमली बड़ी मां से मिलने पहुंच जाएगी। अपनी शादी तुड़वाने के लिए इमली बड़ी मां से हाथ मिला लेगी। इमली ये बात नहीं समझ पाएगी कि बड़ी मां आर्यन के घर में अपनी पैठ बनाने के लिए इमली का इस्तेमाल कर रही है।

Read More: Sushant Singh Rajput Former Manager Disha Salian के परिवार ने न्याय के लिए लगाई राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से गुहार

Read More: RRR वर्ल्डवाइड 8 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज, फैंस ने बनाए स्टार्स के होर्डिंग्स!

Read More: Oscars 2022 Live Streaming जानें भारत में लाइव स्ट्रीम पर कब, कहां और किस तरह से देख सकते हैं अकादमी अवार्ड्स

 

Tags:

Imlie

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT