Hindi News / Live Update / India News Bipasa Basu Is About To Become A Mother Shared The Good News By Sharing The Photo

India News: मां बनने वाली हैं बिपाशा बसु, फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

India News: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपने रिलेशन को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। ऐसे में ये कपल एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन इस बार वजह कुछ खास है। बिपाशा बसु ने एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देख कर बिपाशा के फैंस […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News:

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपने रिलेशन को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। ऐसे में ये कपल एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन इस बार वजह कुछ खास है। बिपाशा बसु ने एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देख कर बिपाशा के फैंस बेहद खुश नजर आ रहा है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नजर

दरअसल बिपाशा बसु (Bipasha Basu) मां बनने वाली हैं। खास बात तो यह है कि अब बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने खुद ही सोशल मीडिया पर यह ऐलान कर दिया है कि दोनों जिंदगी के एक नए पड़ाव में कदम रखने वाले हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने मैटरनल फोटोशूट से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं तो वहीं करण सिंह ग्रोवर उनके साथ पोज देते दिखाई दिए। फोटोज में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का अंदाज देखने लायक है।

मैटरनल फोटो शूट कर लीखी ये बातें

बता दें बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर संग मैटरनल फोटोशूट शेयर करते हुए लिखा, “एक नया वक्त, नया चरण, नई रोशनी हमारी जिंदगी से जुड़ी है। हमने ये जिंदगी अकेले शुरू की थी और इसके बाद हम मिले तो दो बने। हम दोनों का इतना सारा प्यार थोड़ा अनफेयर लगा, ऐसे में जो हम दो थे वो जल्द ही तीन बनने वाले हैं। हमारे प्यार से रचा हमारा बच्चा जल्द ही हमसे जुड़ेगा।”

फैंस का भी किया शुक्रिया अदा

बिपाशा बसु ने पोस्ट के जरिए फैंस का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, “आप सभी के अपार प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आपकी दुआएं, आपका आशीर्वाद हमेशा ही हमारी जिंदगी का हिस्सा रहेगा। हमारी जिंदगी से जुड़े होने के लिए भी आप लोगों का शुक्रिया। दुर्गा दुर्गा

ये भी पढें- Actress’s Niece Left In The Middle Of The Road: अभिनेत्री की भतीजी को छोड़ा बीच सड़क पर

Tags:

Bipasha Basubipasha basu instagrambipasha basu karan singh groverbipasha basu pregnancybipasha basu pregnantBollywood GossipsBollywood NewsEntertainment GossipsEntertainment Newskaran singh groverकरण सिंह ग्रोवरबिपाशा बसुबॉलीवुड की खबरें

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue