Hindi News / Live Update / International Network Of Heroin Smuggling Exposed Dgp

हेरोइन तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश : डीजीपी

हेरोइन तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश : डीजीपी पाकिस्तान से प्लास्टिक पाइप 40 किलो हेरोइन की तस्करी में शामिल आरोपी चढ़ा हत्थे 5 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद इंडिया न्यूज, अमृतसर: पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक बड़े आरोपी गांव चविंडा कलां के रहने वाले हरप्रीत सिंह […]

BY: India News Editor • UPDATED :
ADVERTISEMENT

हेरोइन तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश : डीजीपी
पाकिस्तान से प्लास्टिक पाइप 40 किलो हेरोइन की तस्करी में शामिल आरोपी चढ़ा हत्थे
5 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद
इंडिया न्यूज, अमृतसर:
पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक बड़े आरोपी गांव चविंडा कलां के रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 40 किलो हेरोइन की तस्करी के मामले में काबू किया गया है। यह खेप पुलिस ने भारत-पाक सरहद से बरामद की थी। डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अमृतसर के गांव छहर्टा से गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से 1 किलो हेरोइन भी बरामद की है। आरोपी मोटरसाइकिल पर ही नशा सप्लाई करने के लिए जा रहा था। आरोपी से बरामद की गई हेरोइन का अतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 5 करोड़ रुपए आंका जा रहा है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना छहर्टा में नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि अमृतसर देहाती पुलिस ने 21 अगस्त को अमृतसर की पंजगराईया बॉर्डर आउटपोस्ट के इलाके में 40 किलो 810 ग्राम के 39 पैकेट बरामद किए थे।

पाकिस्तान और मलेशिया से जुड़े तार

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि अब तक की गई जांच हैप्पी के अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों और गैंग्स्टरों के साथ गठजोड़ की तरफ इशारा करती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आधारित तस्करों और मलेशिया से काम कर रहे तस्कर जग्गा के साथ हैप्पी के संबंधों की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस कमिशनर  अमृतसर विक्रम जीत दुग्गल ने कहा कि पुलिस द्वारा राज्य में चल रहे अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे जांच की जा रही है।

हेरोइन तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश : डीजीपी

arrest

Tags:

DGP

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT