इंडिया न्यूज़, IIFA Awards 2022 :
दुबई के अबू धाबी के यस द्वीप में इन दिनों आईफा अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इस इवेंट में प्राइम वीडियो ने आईफा वीकेंड एंड अवार्ड्स, अबू धाबी के 22वें संस्करण में अपनी तमिल ओरिजिनल सीरीज, सुजल- द वोर्टेक्स के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की। आपको बता दें कि इस शो का प्रीमियर 17 जून को कई भारतीय और विदेशी भाषाओं में होगा। वहीं इवेंट में सुजल-द वोर्टेक्स के स्टार्स ने भी शिरकत की। इस मौके पर हमारे एंकर उदय प्रताप के साथ उनकी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर खास बातचीत हुई।
तमिल वेब सीरीज ‘सुजल द वोर्टेक्स’ के स्टार कास्ट से स्पेशल बातचीत में शो की लीड किरदारों में कथिर, ऐश्वर्या राजेश और श्रिया रेड्डी से बातचीत की गई। शो की अदाकारा श्रिया रेड्डी से वेब सीरीज के ग्लोबल प्रीमियर को लेकर बात हुई तो उन्होने कहा कि उनकी वेब सीरीज 250 देशों में और 30 लैंग्वेज में रिलीज की जाएगी। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म की मल्टीपल लैंगेवज सीरीज है। ऐसे में इस शो के शो केस के लिए आईफा से बढ़िया प्लेटफॉर्म हो नही सकता था।
वहीं सीरीज के कलाकार कथिर ने बताया कि अगर कंटेंट अच्छा हो तो यह कोई भी बाउंड्री तक सीमित नहीं होना चाहिए। ऐसे में हमारी यह वर्ल्ड वाइल्ड टॉप सीरीज में शामिल होगी। उन्होने कहा कि मैं मानता हूं कि आज लैंग्वेज कोई प्राब्लम नहीं है। अगर कंटेंट अच्छा हो तो आंडियंस स्टोरी के साथ अपना जुड़ाव महसूस करती है। सीरीज की कलाकार ऐश्वर्या राजेश ने कहा कि अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड अटेंड करना उनका लाइफ का ग्रेट एक्सपीरियंस है। उन्होने बताया कि आज रिजिनल कंटेट वर्ल्ड वाइल्ड दिखाया जा रहा है। ऐसे में हमें उम्मीद हैं कि हमारी वेब सीरीज की कहानी आडियंस को बेहद पसंद आएगी।
बता दें कि तमिल ओरिजिनल सीरीज सुजल-द वोर्टेक्स, का निर्माण और लेखन मावेरिक जोड़ी, पुष्कर और गायत्री द्वारा किया गया है, जिसका निर्देशन ब्रम्मा और अनुचरण द्वारा किया गया है। सुजल: द वोर्टेक्स वॉलवॉचर फिल्म्स का प्रोडक्शन है। सीरीज के मुख्य कलाकारों में कथिर, ऐश्वर्या राजेश और श्रिया रेड्डी के साथ अनुभवी राधाकृष्णन पार्थिबन शामिल हैं। वहीं इस सीरीज के कुल 8 एपिसोड है। भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 17 जून से सुजल-द वोर्टेक्स को देख सकेंगे।
सीरीज की कहानी क्राइम थ्रिलर पर आधारित है जोकि एक लापता लड़की की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दक्षिण भारत के एक छोटे से शहर के सिस्टम को दिखाती है। वहीं बता दें कि प्राइम वीडियो द्वारा पहली बार, सुजल-द वोर्टेक्स, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं के साथ-साथ फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी, पोलिश, पुर्तगाली, कैस्टिलियन स्पेनिश, लैटिन स्पेनिश, अरबी और तुर्की जैसी विदेशी भाषाओं में रिलीज होगी। वहीं सीरीज चीनी, चेक, डेनिश, डच, फिलिपिनो, फिनिश, ग्रीक, हिब्रू, हंगेरियन, इंडोनेशियाई, कोरियाई, मलय, नॉर्वेजियन बोकम, रोमानियाई, रूसी, स्वीडिश, थाई, यूक्रेनी और वियतनामी सहित कई विदेशी भाषाओं में सबटाइल के साथ भी उपलब्ध होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 की नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखें, जानिए अवॉर्ड लिस्ट में कौन है टॉप पॉजिशिन पर
ये भी पढ़े : मिस मार्वल में होगी शाहरुख खान की एंट्री, मूवी मेकर्स किंग खान के लिए बदल देंगे पूरी कहानी
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 शो के वीकेंड इवेंट के लिए शुरु हुई रिहर्सल, शो में दिखेगा बॉलीवुड सितारों का टशन
ये भी पढ़े : आईफा 2022 के लिए पहुंचे ये सेलेब्स, अबू धाबी में लगा सितारों का जमावड़ा, सामने आई तस्वीरें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह 6 बजे 1 युवक की…
Uddhav Thackeray Family: उद्धव ठाकरे के तीन भाई थे, एक भाई बिंदुमाधव ठाकरे की सड़क…
India News UP(इंडिया न्यूज) UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-एनडीए की भारी…
यूक्रेन ने 1991 में स्वतंत्रता की घोषणा की और 1994 में परमाणु अप्रसार संधि (NPT)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Driver Vacancy: उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के बरेली परिक्षेत्र में…