Hindi News / Live Update / Is Brinjal A Vegetable Or A Fruit Know What Is The Correct Answer

क्या बैंगन सब्जी है या फल? जानें सही जवाब

India News (इंडिया न्यूज़): हम कई तरह की सब्जी खाने के शौकिन होते हैं। बचपन से ही हम कई तरह की सब्जियों का सेवन करते रहे हैं। कई सब्जियां हमें पसंद आती हैं और कुछ हमें नहीं पसंद होती हैं। ऐसे में कई सब्जियां ऐसी भी हैं जो सब्जी रहते हुए भी सब्जी नहीं होती है। […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़): हम कई तरह की सब्जी खाने के शौकिन होते हैं। बचपन से ही हम कई तरह की सब्जियों का सेवन करते रहे हैं। कई सब्जियां हमें पसंद आती हैं और कुछ हमें नहीं पसंद होती हैं। ऐसे में कई सब्जियां ऐसी भी हैं जो सब्जी रहते हुए भी सब्जी नहीं होती है। कई सब्जियां फल भी कहलती हैं। हम आपको बताएंगे कि आपके खाते वक्त सामने आने वाली सब्जी फल है या कुछ और कैसे पहचानें।

कैसे करें पता की सब्जी है के फल

बता दें कि जब किसी पौधे में लगने वाले फूल की ओवरी से कोई चीज बनने लगती है तो वो फल कहलाता है। वहीं अपको पता है कि फलों में बीज होते हैं। जिन चीजों में बीज और ओवरी के गुण नहीं होते उन्हें सब्जी कहते हैं। जानकारी वाली बात ये है कि बचपन से हम जितनी भी चीजों को सब्जी समझ कर सेवन करते थे वो सब फल हैं। इन गुणों के होते बैंगन एक फल बन जाता है। इस तरह की सभी सब्जी जैसे टमाटर आदी भी फल ही कहलते हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

बैंगन

ये है फल

इसके साथ ही कद्दू, करेला, शिमला मिर्च, भिंडी, मटर और बींस भी सब्जी नहीं बल्कि फल हैं। आपके घर में कोई पूछे कौन सी सब्जी खाओगे तो उन्हें सब्जी ही बताएं, फल नहीं। इसके साथ साथ और लोगों को भी इस जानकारी से अवगत कराएं कि ये तमाम चीजें जिन्हें अब तक लोग सब्जी समझ रहे थे वो आखिर में फल हैं।

ये भी पढ़ें – Gujarat News: गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत के ढह जाने से 4 लोगों की मौत, मृतक के परिवार को दी जाएगी 4 लाख की मदद 

Tags:

bitter gourdfruitGKtomatovegetable
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue