इंडिया न्यूज़, मुंबई:

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर डेब्यू मूवी ‘इशकजादे’ आज भी दर्शकों को याद है। बता दें कि यह फिल्म 11 मई 2012 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म से अर्जुन ने डेब्यू किया था।

अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर यादें साझा की

हबीब फैसल के डायरेक्शन में बनी फिल्म के रिलीज हुए 10 बरस बीतने पर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर पुरानी यादों को साझा किया। अपने फिल्मी सफर के लिए यशराज फिल्म्स, हबीब, को-एक्ट्रेस परिणीति और दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए एक्टर भावुक हो गए। बता दें कि अर्जुन कपूर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल सफलतापूर्वक बिता लिए हैं। 10 साल पहले ‘इशकजादे’ में शानदार काम कर अर्जुन रातों-रात लाइमलाइट में आ गए थे।

अर्जुन ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का आभार जताया

अर्जुन कपूर ने अपनी पहली फिल्म के पोस्टर्स इंस्टाग्राम पर शेयर कर बेहद भावुक नोट लिखा, ‘हिंदी सिनेमा में 10 साल। इसके लिए मैं आदि सर और डायरेक्टर हबीब फैसल का ऋणि हूं जिन्होंने मुझे इशकजादे दिया-एक ऐसी फिल्म जिसने मेरे हिंदी फिल्म का हीरो बनने के सपने को साकार किया! मेरी पहली शानदार को-स्टार परिणिती चोपड़ा को एक बड़ा सा थैंक यू।’

अर्जुन आगे लिखते हैं कि कई यादें, नॉस्टैलजिया और बेशुमार प्यार-ये फिल्म देती है। एक कम कॉन्फिडेंस वाले बच्चे को खुद पर भरोसा करवाने के लिए सभी का शुक्रिया। एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं गर्व से कह सकता हूं वर्क इन प्रोग्रेस..हर फिल्म कुछ सीखने और बेहतर करने का मौका देती है..मैं सच में भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स मिले जिन्होंने मुझे समय-समय पर सही राह दिखाई। उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा।

वहीं अर्जुन कपूर ने आगे लिखा कि एक दशक होने पर मेरी कोशिश आपको एंटरटेन करने के लिए हमेशा बेस्ट देने की रहेगी। प्यार, स्माइल्स, आंसू, सपोर्ट और दयालुता के लिए आप सभी का शुक्रिया। लव यू’।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !