Hindi News / Live Update / Janhvi Kapoor Gifts Herself A Metallic Wine Colored Toyota Lexus Car

साउथ सिनेमा में कदम रखते ही चमके Janhvi Kapoor के किस्मत के सितारे, जानें कितने करोड़ हैं इस कार की कीमत?

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने खुद को मेटालिक वाइन रंग की टोयोटा लेक्सस गाड़ी गिफ्ट की है।

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Janhvi Kapoor: बॉलीवुड में नई कारें खरीदने का ट्रेंड इन दिनों जोरों पर है। हाल ही में कई सेलेब्रिटीज ने अपने लिए शानदार गाड़ियाँ खरीदीं जिनकी कई तसवीरें भी सिनेमा के गलियारों में छाई हुई नज़र आई, और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। जी हाँ…! अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का। कपूर परिवार की ये युवा स्टार let हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं, और इस बार उनकी चर्चा का कारण उनकी नई लग्जरी ब्रांड न्यू कार है, जिसने मुंबई की सड़को पर निकलते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

जाह्नवी कपूर की नई कार: टोयोटा लेक्सस

 

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

जाह्नवी कपूर, जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म देवरा को लेकर सुर्खियों में हैं, ने हाल ही में अपने लिए एक शानदार कार खरीदी है। फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने खुद को मेटालिक वाइन रंग की टोयोटा लेक्सस गाड़ी गिफ्ट की है। इस नई कार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर जाह्नवी की इस नई कार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी रेड कलर की चमचमाती कार मुंबई की सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही है।

किसने गिफ्ट की Khushi Kapoor को ये शानदार लैविश मर्सिडीज़ बेंज G 400d कार? करोड़ो में हैं गाड़ी की कीमत!

जाह्नवी का लग्जरी कार कलेक्शन

जाह्नवी कपूर के पास पहले से ही कई लग्जरी कारें हैं। उनके कलेक्शन में मर्सिडीज GLE 250D, बीएमडब्लू X5, और मर्सिडीज बेंज एस-क्लास जैसी शानदार गाड़ियाँ शामिल हैं। अब उनके इस कलेक्शन में टोयोटा लेक्सस का भी नाम जुड़ गया है, जो उनकी शानो-शौकत को और भी बढ़ा देता है।

खुशी कपूर ने भी खरीदी नई कार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कुछ ही दिनों पहले, जाह्नवी की बहन खुशी कपूर ने भी अपने लिए एक नई कार खरीदी थी। उन्होंने लाल रंग की चमचमाती Mercedes Benz G 400d कार को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया था। इस कार की कीमत भी लगभग 2.55 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Shahrukh Khan से खुद की तुलना करते हुए ये क्या बोल गई Kangana Ranaut? अब किंग खान के पीछे पड़ी पंग्गा क्वीन….

जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर हाल ही में फिल्म उलझ में नजर आई थीं। अब वे सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा में दिखाई देंगी। इसके अलावा, वह फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में भी नजर आने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devara Movie (@devaramovie)

जाह्नवी कपूर का नया कार कलेक्शन और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को देखकर कहा जा सकता है कि वह बॉलीवुड में अपनी जगह मजबूत कर रही हैं। उनका ये नया कदम उनके लग्जरी लाइफस्टाइल और करियर के बढ़ते ग्राफ का सबूत है।

कैसी होती हैं बॉलीवुड की इनसाइड पार्टीज़? Kangana Ranaut ने खोल डाली सारी पोल-पट्टी…..

Tags:

bollywood celebritiesBollywood CelebsBollywood StarsindianewsJanhvi Kapoorlatest india newstoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue