इंडिया न्यूज, मुंबई:
Jimmy Sheirgill To Make TV debut: बॉलीवुड के हैडसम हंक जिम्मी शेरगिल (Jimmy Sheirgill) को कौन नही जाता। जिम्मी ने अपने बेहतरीन अभिनय से यह साबित भी किया है। वहीं जिम्मी इन दिनों लाइम लाइट से दूर है। ऐसे में अब खबर आ रही है जिम्मी जल्द ही टीवी की दुनिया में नजर आएंगे।

दरअसल टीवी के फेमस कपल रवि दुबे (Ravi Dubey) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का शो उडारियां टीवी पर पहले से ही अपनी धाक जमाए हुए है। लेकिन बता दें कि इस कपल का एक और शो अब उड़ान भरने को तैयार (Ravi dubey and Shargun mehta second show) है। शो की जानकारियां अब धीरे धीरे सामने आने लगी हैं।

(Jimmy Sheirgill To Make TV debut) शो का नाम रिपोर्ट में स्वर्ण मंदिर बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शो से जिम्मी शेरगिल टीवी पर अपना डेब्यू करने वाले हैं और वो इस शो में लीड रोल करेंगे। वही पंजाबी वेटरन एक्ट्रेस निर्मल ऋषि जिम्मी की मां का रोल करेंगी। शो का नाम रिपोर्ट में स्वर्ण मंदिर बताया जा रहा है। कहानी की बात करें तो इसमें एक कपल की कहानी भी दिखाई जाएगी जिसे उनके बच्चों ने छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक जिम्मी को अभी कॉन्ट्रेक्ट साइन करना है लेकिन उनके साथ एडवांस स्टेज पर बातें पहुंच चुकी हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वो साइन कर देंगे। शो की शूटिंग चंडीगढ़ में अगले महीने से शुरू होगी।

Read More:  Bigg Boss 15 Update News शो में टीआरपी बढ़ाने के लिए फिनाले से पहले एंट्री करेंगे ये सितारे

Read More: RRR In Legal Trouble राजामौली की फिल्म को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर हुई

Read More: Shahid Kapoor ने शेयर किया नो बियर्ड लुक, यूजर्स बोले- कोई और आपसे बेहतर नहीं है

Read More:  Tiger 3 Delhi shoot Schedule Postponed कोरोना की वजह से दिल्ली में होने वाली शूटिंग हुई रद्द

Connect With Us : Twitter Facebook