होम / Live Update / Karan Deol क्राइम कॉमेडी फिल्म 'Velle' से करेंगे धमाका!

Karan Deol क्राइम कॉमेडी फिल्म 'Velle' से करेंगे धमाका!

BY: Prachi • LAST UPDATED : November 17, 2021, 5:07 pm IST
ADVERTISEMENT
Karan Deol क्राइम कॉमेडी फिल्म 'Velle' से करेंगे धमाका!

Karan Deol Upcoming movie

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Karan Deol: बॉलीवुड के हैंडसम हीरो सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने फिल्म पल पल दिल के पास से काफी शानदार शुरूआत की थी। इसके बाद से लगातार लोग उनको फिल्मों में देखना चाहते थे। इस वक्त उनकी एक फिल्म का ऐलान हुआ है जो कि खबरों में है।

अब खबर है कि करण देओल ‘वेल्ले’ (Velle) में नजर आने वाले हैं जो कि एक क्राइम कॉमेडी फिल्म (Crime Comedy Movie) होने वाली है। इस फिल्म में सिर्फ करण देओल ही नहीं बल्कि अभय देओल, अन्या सिंह, सावंत सिंह प्रेमी, विशेष तिवारी और मौनी रॉय जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ऐलान हुआ है इसके साथ एक शानदार पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।

(Karan Deol) फिल्म 10 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

अजय देवगन फिल्म्स इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। जी हां.. एफफिल्म्स के बैनर तले ‘वेले’ बन रही है। एफफिल्म्स एक इंटरकट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का प्रोडक्शन है, इसके अलावा नंदिनी शर्मा, आरुषि मल्होत्रा और रजनीश खानूजा द्वारा निर्मित, सुनील सैनी द्वारा ये फिल्म प्रोड्यूस की जा रही है। जबकि अभिषेक नामा और देवेन मुंजाल द्वारा इस फिल्म का निर्देशन होगा।

यह फिल्म 10 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके पोस्टर की बात करें तो अभय देओल (Abhay Deol) और करण देओल दोनों इसमें नजर आ रहे हैं। बीच में करण देओल नजर आ रहे हैं जबकि उनके बगल में अभय देओल हैं। करण देओल इसके अलावा अपने 2 को लेकर बिजी हैं और इस फिल्म में वो अपने परिवार के साथ धमाका करते नजर आने वाले हैं।

Also Read: Liger में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगे Mike Tyson

Read More: Spider Man : No Way Home फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Abhay DeolKaran Deol

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT