Kartik Aaryan McDonald’s Brand Ambassador: हाल ही में मैकडॉनल्ड्स इंडिया (McDonald’s India) भारत के सबसे पसंदीदा रेस्तरां ब्रांडों में से एक ने भारत के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक, हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। जी हां, सुपरस्टार का मजबूत जुड़ाव मैकडॉनल्ड्स और उसके प्रशंसकों के बीच के बंधन को और भी ज्यादा मजबूत करेगा। वहीं, प्रमोशन करते हुए कार्तिक आर्यन दिल्ली के एक मॉल में भी नज़र आए, जहां उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
आपको बता दें कि इस सहयोग पर टिप्पणी करते हुए मैकडॉनल्ड्स इंडिया-नॉर्थ एंड ईस्ट के चेयरमैन श्री संजीव अग्रवाल ने कहा, ”कार्तिक मैकडॉनल्ड्स की तरह ही परिवारों में एक लोकप्रिय नाम और एक युवा आइकन है। हमें लगता है कि कार्तिक के मजबूत युवा जुड़ाव, जन अपील और आकर्षक व्यक्तित्व ने उन्हें भारत की युवा आबादी के लिए एक आइकन के रूप में उभरा है, जो मैकडॉनल्ड्स ब्रांड के लोकाचार के साथ दृढ़ता से प्रतिध्वनित होता है। हम मैकफैमिली में कार्तिक का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और एक शानदार साझेदारी की उम्मीद करते हैं।”
Kartik Aaryan McDonald’s Brand Ambassador.
साथ ही एसोसिएशन के बारे में बात करते हुए, बहुत अधिक मांग वाले बॉलीवुड सुपरस्टार, कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैकडॉनल्ड्स मेरे बड़े होने के वर्षों का हिस्सा रहा है। यह नाम मेरे किशोरावस्था के दिनों की बहुत सारी खुशियों भरी यादों को ताजा करता है और यह ब्रांड मेरे जीवन में विशेष बना हुआ है। मैकडॉनल्ड्स के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मैं परिवार का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और ब्रांड के साथ दिलचस्प, कूल और मजेदार परियोजनाओं पर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
Super Super Excited to be the Brand Ambassador of my Bachpan Ka Pyaar❤️
#McDonalds #IAmLovinIt 😋 pic.twitter.com/6FHbdloxlf— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) December 14, 2022
इसके साथ आपको ये भी बता दें कि कार्तिक आर्यन जगह-जगह जाकर प्रमोशन करते भी नज़र आ रहें हैं। कार्तिक अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वहीं, फैन्स के बीच भी उनके लिए दीवानगी एक अलग ही लेवल पर देखने को मिलती है। अब हाल ही में कार्तिक आर्यन को दिल्ली के एक मॉल में देखा गया, जहां उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
This is called fan-made Superstar ❤️ #KartikAaryan ka krazzeeee hi alag level ka hai 🔥🔥🔥❤️❤️❤️ @TheAaryanKartik pic.twitter.com/5oRYEbJMT1
— Kartik Aaryan fan (@JogiraK) December 15, 2022
इस दौरान का वीडियो कार्तिक आर्यन ने खुद अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में लोगो की भीड़ साफ नज़र आ रही है। भीड़ के बीच कार्तिक आर्यन अपने अंदाज़ से लोगो का दिल जीतने में कामयाब रहें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.