होम / Kashika Kapoor ने Aayushmati Geeta Matric Pass से बॉलीवुड में रखा अपना पहला कदम, फिल्म को लेकर किए कईं खुलासे

Kashika Kapoor ने Aayushmati Geeta Matric Pass से बॉलीवुड में रखा अपना पहला कदम, फिल्म को लेकर किए कईं खुलासे

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 16, 2024, 2:27 pm IST
ADVERTISEMENT
Kashika Kapoor ने Aayushmati Geeta Matric Pass से बॉलीवुड में रखा अपना पहला कदम, फिल्म को लेकर किए कईं खुलासे

Kashika Kapoor Aayushmati Geeta Matric Pass

India News (इंडिया न्यूज़), Kashika Kapoor Aayushmati Geeta Matric Pass: ‘12वीं फेल’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की है, बल्कि शिक्षा के महत्व पर केंद्रित अपने प्रभावशाली संदेशों के लिए भी प्रशंसा हासिल की है। बता दें कि एक्ट्रेस कशिका कपूर (Kashika Kapoor) बॉलीवुड में पहला कदम रखने जा रहीं हैं। इससे पहले कशिका कपूर ओटीटी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब कशिका कपूर अपनी पहली फिल्म ‘आयुष्मती गीता मैट्रिक पास’ (Aayushmati Geeta Matric Pass) में नजर आएंगी।

इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर 29 सितंबर, 2024 को डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय, पुणे में लॉन्च किया गया और यह फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब इस बीच इंडिया न्यूज के साथ खास बातचीत में कशिका कपूर ने अपनी इस फिल्म ‘आयुष्मती गीता मैट्रिक पास’, जो ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ से संबंधित हैं, उसके बारे में कईं खुलासे किए हैं।

क्या है आयुष्मती गीता मैट्रिक पास की कहानी?

आपको बता दें कि फिल्म ‘आयुष्मती गीता मैट्रिक शिक्षा’, प्रेम, सामाजिक परिवर्तन और महिलाओं के सामने आने वाली बाधाओं के दायरे में महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को लेकर कशिका कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा है। वैचारिक रूप से रूढ़िवादी ग्रामीण गांव में स्थापित, कहानी गीता (काशिका कपूर) की यात्रा को फॉलो करती है। एक युवा महिला जिसके माता-पिता उसकी शिक्षा को हर चीज से ऊपर प्राथमिकता देते हैं और यह दृढ़ संकल्प करते हैं कि वो शादी से पहले अपनी मैट्रिकुलेशन पूरी करें।

भगवान शिव और साईं बाबा के आगे हाथ जोड़े पूजा करते नजर आए Kartik Aaryan, भड़क गए लोग, जाने मामला – India News

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, कुंदन (अनुज सैनी) गीता से प्यार करने लगता है और उससे शादी करना चाहता है। हालांकि, गीता का परिवार इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर देता है और पहले उसकी शिक्षा पूरी करने के महत्व पर जोर देता है। सामाजिक चुनौतियों के बावजूद, गीता और कुंदन के बीच प्यार पनपता है, जिससे एक संघर्ष होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MissMalini (@missmalini)

कहां हुई आयुष्मती गीता मैट्रिक शिक्षा की शूटिंग?

इंडिया न्यूज के साथ बातचीत के दौरान कशिका कपूर ने कहा, “इस फिल्म की पूरी शूटिंग बनारस में हुई है। और मै इस दौरान वहां महिलाओं के बीच रही, जो अच्छी इंग्लिश बोल रही थी और पढ़ना भी चाहती थी। शादी के बाद उन महिलाओं को पढ़ने से रोका गया और घरेलु कामों पर ध्यान देने को कहा गया।” कशिका कपूर ने बताया कि आज भी कईं महिलाएं ऐसी हैं जो छुप-छुप कर पढ़ रहीं हैं। वहां महिलाएं लड़ रहीं हैं पढ़ने के लिए लेकिन उनके घर वाले मना करते है।”

फिल्म में कशिका कपूर का मोनोलॉग

कशिका कपूर ने आगे इस फिल्म के क्लाइमैक्स का खुलासा किया है, उन्होंने कहा, “इस फिल्म के अंत में मेरा क्लाइमैक्स है, जिस दौरान मुझे तेज बुखार था और वो शॉट एक बार में मैने दिया था। इस फिल्म के ट्रेलर में भी उसकी एक झलक दिखाई गई है। ये एक मोनोलॉग है, जो 3 मिनट का था। जैसे कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में एक्टर का मोनोलॉग है, वैसे ही मेरा भी इस फिल्म में 3 मिनट का मोनोलॉग है, जो क्लाइमैक्स का टर्निंग प्वाइंट है। यह पार्ट फिल्म का काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।”

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: एक नहीं दो-दो मंजुलिका, एक तो खतरनाक सरप्राइज, रूह बाबा की भी फटी रह गईं आखें – India News

प्यार और कॉमेडी से भरपूर है आयुष्मती गीता मैट्रिक शिक्षा

कशिका कपूर ने आगे कहा, “इस फिल्म में प्यार के साथ कॉमेडी और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। मैं इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा खुश हूं, एक्साइटेड हूं, इस फिल्म के लिए मैने काफी मेहनत की है। यह मेरी सिनेमाघरों में पहली फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए देर रात तक डायरेक्टर के पास बैठकर सीखती थी। शूटिंग के दौरान मैं सोती नहीं थी और लगातार शूट कर रही थी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kashika Kapoor (@kashikakapoor09)

कशिका कपूर के अपकमिंग प्रोजक्ट

कशिका कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘आयुष्मती गीता मैट्रिक शिक्षा’ के अलावा टॉलीवुड में भी नजर आने वाली हैं। कशिका कपूर की लिस्ट में टॉलीवुड फिल्म ‘लव यॉर फादर’  भी शामिल है, जो इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। इस फिल्म में काशिका के अलावा फिल्म ‘लव यॉर फादर’ में एसपी चरण भी नायक के पिता की भूमिका में प्रमुख भूमिका में हैं। नवाब शाह, प्रवीण, भद्रम, रघुबाबू और शाकालाका शंकर जैसे अभिनेता फिल्म के कलाकारों में शामिल हैं।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT