Hindi News / Live Update / Katrina Kaif Was Seen Blushing After Seeing The Paparazzi Spotted Late Night With Husband Vicky Kaushal And Sister Watch Video Indianews

देर रात अपनी साली संग दिखे Vicky Kaushal, शरमा गईं पत्नी Katrina Kaif, देखें वायरल वीडियो

देर रात अपनी साली संग दिखे Vicky Kaushal, शरमा गईं पत्नी Katrina Kaif, देखें वायरल वीडियो । Katrina Kaif was seen blushing after seeing the paparazzi, spotted late night with husband Vicky Kaushal and sister, watch video -Indianews

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Katrina Kaif and Vicky Kaushal Spotted at Zoya Home Video Viral: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kauhal) ने शादी के बंधन में बंधने से पहले कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। बता दें कि दोनों ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज रिजॉर्ट में शादी की। तब से विक्की और कैटरीना बड़े कपल गोल्स के साथ हमारे दिलों पर राज कर रहें हैं। उनके फैंस इस कपल को इवेंट्स और पब्लिक आउटिंग पर साथ देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं और इस बार विक्की ने अपने फैंस को एक साथ देखकर खुश कर दिया है। अब इसी बीच विक्की और कैटरीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जोया अख्तर के घर के बाहर दिखे विक्की और कैटरीना

आपको बता दें कि 20 अगस्त, 2024 को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ मुंबई में जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के घर जाने के लिए अपने घर से बाहर निकले। उनके साथ कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) भी नजर आईं। जोया के घर से बाहर निकलते हुए उनके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आए। एक वीडियो में विक्की कौशल सीढ़ियों से उतरते और पैपराज़ी को देखकर मुस्कुराते और हाथ हिलाते हुए नज़र आए। वो तब तक कार के गेट पर खड़े रहे, जब तक कैटरीना वहां नहीं पहुंच गईं और गाड़ी के अंदर नहीं बैठ गईं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Katrina Kaif and Vicky Kaushal

पीएम मोदी को पीछे छोड़ आगे निकली Shraddha Kapoor, इंस्टाग्राम पर टॉप 3 में बनाई जगह, देखें लिस्ट- India News

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Rani Mukerji-Kajol के भाई सम्राट मुखर्जी को कोलकाता में किया गिरफ्तार, जानें मामला – India News

पैपराजी को देख शरमाती नजर आईं कैटरीना

विक्की और कैटरीना मुस्कुराते हुए और हंसते हुए अपने घर की ओर जाते दिखे। कैटरीना ने पैपराज़ी को देखकर हाथ हिलाया और कार के अंदर बैठकर ज़ोर से शरमाती हुई नज़र आईं। इस दौरान विक्की ने सफ़ेद रंग की टी-शर्ट, काली पैंट और मैचिंग जूते पहने हुए शानदार दिख रहें हैं। दूसरी ओर, कैटरीना ने काले रंग की स्वेटशर्ट और डेनिम पहनी हुई थी और उन्होंने बिना मेकअप वाला लुक अपनाया।

Tags:

India News EntertainmentindianewsKatrina KaifKatrina Kaif And Vicky Kaushallatest india newsnews indiatoday india newsVicky KaushalZoya Akhtarइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue