इंडिया न्यूज़, मुंबई:
KGF 2 : साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बता दें कि फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं यह फिल्म 14 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह रोज नए रिकार्ड्स बना रही है। फिल्म ने साउथ बेल्ट पर ही बल्कि हिंदी बेल्ट भी इतिहास रच दिया है।

‘केजीएफ 2’ हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीं

KGF Chapter 2 Movie Review

कोरोना काल में भी यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। यश और संजय दत्त की फिल्म ‘केजीएफ 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई करने में लगी हुई है। फिल्म ने 9वें दिन भी बॉक्स आॅफिस पर 11.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

आमिर खान के दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं ‘केजीएफ 2’

अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक फिल्म ने 10वें दिन यानी शनिवार को 18 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की है। इसके बाद फिल्म अब 300 करोड़ (KGF 2 entered the 300 crore club) के क्लब में शामिल होने के बस एक कदम की दूरी पर है। फिल्म में रविवार के कलेक्शन आने के बाद उम्मीद है कि ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करके हिंदी पर नया रिकॉर्ड बनाएगी। वहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि ये आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के लाइफटाइम कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है। ‘दंगल’ (Dangal) ने बॉक्स आॅफिस पर 375 करोड़ की कमाई की थी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Vikram Vedha से Hrithik Roshan का लुक रिलीज, इस किरदार में आएंगे नजर!

यह भी पढ़ें : Anupam Kher ने Pm Modi से की खास मुलाकात, मां की ओर से दिया ये खास तोहफा

यह भी पढ़ें : Janhit Mein Jaari नुसरत भरुचा और राज शांडिल्य की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan ने अपने घर Mannat पर लगवाई नई नेम प्लेट, फैंस क्लिक करा रहे फोटो!

यह भी पढ़ें : Animal के सेट से लीक हुआ रणबीर-रश्मिका का फर्स्ट लुक, इस अंदाज में नजर आए दोनों स्टार्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube