इंडिया न्यूज़, मुंबई:
साउथ सुपर स्टार यश और प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ ने बॉक्स आॅफिस पर सफलता की नई कहानी लिख दी है। बता दें कि फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है। इस फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है। वहीं फैंस अब केजीएफ-2 के बाद से ही में पार्ट-3 को लेकर क्रेजी हो रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसा अब केजीएफ-3 को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर विजय किगंर्दुर ने एक बड़ा खुलासा किया हैं।

विजय किगंर्दुर ने हालिया इंटरव्यू में ये कहा

दरअसल केजीएफ चैप्टर 2 के प्रोड्यूसर विजय किगंर्दुर ने एक इंटरव्यू में केजीएफ-3 को लेकर कई बातें की जिसमें उनसे पूछा गया कि, फिल्म केजीएफ-3 कब आएगी और तीसरे पार्ट में यश ही रॉकी भाई का रोल प्ले करेंगे या कोई और एक्टर?

इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रशांत नील फिलहाल ‘सलार’ में बिजी हैं जिसकी शूटिंग अक्टूबर या नवंबर तक पूरी हो जाएगी जिसके बाद ‘केजीएफ 3’ की शूटिंग शुरू होगी जिसे 2024 में रिलीज करने की उम्मीद है।

वहीं  विजय किगंर्दुर ने ये भी बताया कि, वो अब केजीएफ को मार्वल यूनिवर्स के तौर पर डेवलप करेंगे। इसके लिए अलग-अलग फिल्मों के दिलचस्प किरदारों को लिया जाएगा। बता दें कि वहीं कुछ दिनों पहले यश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तीसरा पार्ट दोनों पार्ट के मुकाबले काफी जबरदस्त होगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !