इंडिया न्यूज, मुंबई:
Lock Upp Contestants List: बॉलीवुड धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut Show) भी इन दिनों अपने अपकमिंग रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) को लेकर सुर्खियों में है। ये शो ओटीटी स्ट्रीम होने वाला है। जिसे जानी-मानी टीवी सीरियल निमार्ता एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही है। एकता कपूर के इस शो के साथ ही कंगना रनौत की धमाकेदार एंट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म आॅल्ट बालाजी पर होने वाली है। इस गेम शो को लेकर शुरू से ही काफी बज है। मेकर्स ने शो के कंटेस्टेंट्स के नामों का भी खुलासा (Lock Upp Contestants List) करना शुरू कर दिया है।
इधर, ट्विटर हैंडल द खबरी ने इस गेम शो के सभी कंफर्म सदस्यों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि एक्ट्रेस निशा रावल इस ओटीटी शो की पहली कंफर्म सदस्य बनी है। उनके नाम का खुलासा मेकर्स भी पहले ही कर चुके हैं। निशा रावल के एक्स हसबैंड और एक्टर करण मेहरा भी इस शो में आने वाले हैं। उनका नाम मेकर्स ने गुप्त रखा है। कंगना रनौत संग ट्वीट वॉर कर चुके स्टैंड अप कॉमेडियन मुन्नवर फारुखी भी इस गेम शो का हिस्सा होंगे।
Lock Upp
वो शो में दूसरे कंफर्म सदस्य बने हैं। मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे भी कंगना रनौत के अपकमिंग रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाली है। वो गेम शो की तीसरी कंफर्म सदस्य बनी हैं। जानी-मानी रेसलर बबिता फोगाट भी कंगना रनौत की जेल में सदस्य बनने को तैयार हो चुकी हैं। वो इस गेम शो में हिस्सा लेने वाली चौथी कंफर्म सदस्य बनी हैं। वहीं टीवी एक्टर और बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा भी इस गेम शो में हिस्सा ले रहे हैं। उनके नाम का भी खुलासा मेकर्स ने कर दिया है।
ट्रांसवुमेन साइशा शिंदे के रूप में तब्दील हो चुके जाने-माने फैशन डिजायनर स्वलिन शिंदे ने भी कंगना रनौत के इस शो में आने का फैसला किया है। साइशा शिंदे का नाम भी कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल है। मॉडल और एक्ट्रेस पायल रोहतगी भी कंगना रनौत के ओटीटी शो में नजर आने वाली है। वहीं पॉलिटिशियन स्वामी चक्रपाणी भी कंगना रनौत और एकता कपूर के इस रियलिटी शो का हिस्सा होंगे। उनका नाम भी इस लिस्ट में कंफर्म किया गया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट और पॉलिटिशियन तहसीन पूनावाला भी इस गेम शो में हिस्सा लेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=AJEstsU0Axs
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.