इंडिया न्यूज, भोपाल :
Madhya Pradesh Accident मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गोहद कस्बे के पास बस और एक ट्रक के जोरदार टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों में एक महिला है। बस Madhya Pradesh के Gwalior ग्वालियर से Uttar Pradesh के Atawah जा रही थी।
Madhya Pradesh Accident 7 killed, 15 injured in bus-truck collision
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक Kamlesh Kharpuse ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गोहद थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुरा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब आठ बजे हुआ। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोहद चौराहा थाना प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया टक्कर के बाद कंटेनर पलट गया और ड्राइवर घायल हो गया, वहीं बस का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक चार मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें रजत राठौर पुत्र शिव सिंह राठौर (22) निवासी किलागेट ग्वालियर, गानी पत्नी भगवानदास आदिवासी (20) निवासी सायगढ़ गांव जिला सागर, हरेंद्र पुत्र रघुवीर तोमर निवासी इटावा और हरिओम पुत्र देश राज कडेरीया निवासी हरदोई यूपी शामिल हैं। अब तक तीन मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोहद भेज दिया है।
Read More : Road Accident सड़क हादसे ने दंपति और बेटे की मौत
Read More : Major Accident During Immersion करमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 7 लड़कियों की मौत
Read More : Road Accidents NCRB पिछले साल सड़कों पर लापरवाही से 1.20 लाख लोगों की मौत