Hindi News /
Live Update /
Manish Sisodias Hearing In Excise Policy Case Completed Court Reserves Verdict
Manish Sisodia News Live Updates :आबकारी नीति केस में मनीष सिसोदिया की सुनवाई पूरी, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित
कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। जज कोर्ट रूम से निकल गए हैं। सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिनों की कस्टडी मांगी थी। सिसोदिया के वकील की तरफ से इसका विरोध किया गया है और दलील दी गई है कि वह हर तरह से सहयोग कर रहे हैं और […]
कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। जज कोर्ट रूम से निकल गए हैं। सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिनों की कस्टडी मांगी थी। सिसोदिया के वकील की तरफ से इसका विरोध किया गया है और दलील दी गई है कि वह हर तरह से सहयोग कर रहे हैं और यदि कस्टडी दी जाती है तो इससे गलत संदेश जाएगा।
3:25 PM– सीबीआई के वकील ने कोर्ट से कहा की सिसोदिया आबकारी नीति के लिए कैबिनेट द्वारा गठित मंत्रियों के समूह का नेतृत्व कर रहे थे। पूरा मामला मुनाफा कमाने का है। लाभ मार्जिन 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया। वह यह नहीं बता सका कि बदलाव क्यों किए गए।
3:20 PM– सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट से मनीष सिसोदिया को पांच दिन की हिरासत में देने का आग्रह किय है। सीबीआई ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि सिसोदिया ने सचिव को मौखिक तौर पर नीति में बदलाव और बदलाव लाने के लिए नया कैबिनेट नोट डालने का निर्देश दिया था.
3:18 PM- सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, अदालत में मामले की सुनवाई शुरू की गई।
3:12 PM– सीबीआई दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची। आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने कल उन्हें गिरफ्तार किया था।
#WATCH | CBI brings Delhi Deputy CM Manish Sisodia to Rouse Avenue Court. He was arrested yesterday by CBI in Excise Policy case. pic.twitter.com/bAdW9IC56C
2:00 PM- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रर्दशन किया।
#WATCH | Aam Aadmi Party workers protest against the arrest of Delhi Deputy CM Manish Sisodia in connection with liquor policy case in Delhi pic.twitter.com/BkZjcmMqPF
1:35 PM– भारत सरकार में मंत्री और नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अपने पापों को छिपाने के लिए भगत सिंह का नाम मत लो। उन्होंने (आप) ईमानदारी के नाम पर सरकार जरूर बनाई, लेकिन ये लोग सबसे ज्यादा बेईमान साबित हुए हैं। दिल्ली के बच्चे इस सरकार और पहले की सरकारों के कारण पीड़ित हैं.
1:30 PM– उत्तर प्रदेश के मेरठ में 40-50 की संख्या में प्रर्दशन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
1:00 PM– मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करीब 100 की संख्या में प्रर्दशन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत मे लिया।
12:45 PM- CBI मुख्यालय पहुंची डॉक्टर्स की टीम, मनीष सिसोदिया को अस्पताल ले जाने से पहले मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
12: 30 PM– दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं कि राउज एवेन्यू कोर्ट और बीजेपी मुख्यालय के बाहर कोई कानून और व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
12:15 PM- दिल्ली के विशेष सीपी (एल एंड ओ) दीपेंद्र पाठक, ने कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रभावी और मजबूत पुलिस व्यवस्था जमीनी स्तर पर है। आज आम आदमी पार्टी, बीजेपी आॉफिस पर प्रर्दशन करने वाली है।
12:01 PM- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा “मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनके लिए बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी।”