इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने इंदौर में क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि इससे पहले सलमान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट की मानें तो, केआरके ने मनोज बाजपेयी को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद एक्टर ने यह कदम उठाया। इस पूरे मामले की जानकारी मनोज के वकील वकील परेश एस जोशी ने मीडिया को दी। वकील परेश एस जोशी ने बताया कि बाजपेयी की ओर से कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की गई। इसमें केआरके के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है। वकील ने आगे कहा कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था, जिससे अभिनेता की इंदौर के प्रशंसकों के बीच छवि धूमिल हुई। जोशी के मुताबिक बाजपेयी इस शिकायत के सिलसिले में इंदौर के कोर्ट में मंगलवार को उपस्थित हुए, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले पर अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी। रिपोर्ट की मानें तो केआरके ने मनोज बाजपेयी पर ‘द फैमिली मैन 2’ की रिलीज के बाद भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। केआरके ने 26 जुलाई के ट्वीट में उन्होंने दर्शकों से मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को नहीं देखने का अनुरोध किया था। वहीं मनोज को ‘चरसी, गंजेड़ी’ कहकर संबोधित किया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.