ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Mirzapur Fame Shweta Tripathi Bought Mercedes E Class 220 D कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानिए लग्जरी गाड़ी के फीचर्स 

Mirzapur Fame Shweta Tripathi Bought Mercedes E Class 220 D कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानिए लग्जरी गाड़ी के फीचर्स 

BY: Prachi • LAST UPDATED : April 8, 2022, 4:42 pm IST
ADVERTISEMENT
Mirzapur Fame Shweta Tripathi Bought Mercedes E Class 220 D कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानिए लग्जरी गाड़ी के फीचर्स 

Mirzapur Fame Shweta Tripathi

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Mirzapur Fame Shweta Tripathi Bought Mercedes E Class 220 D : ओटीटी की मोस्ट सक्सेसफुल सीरीज ‘मिर्जापुर’ में गोली गुप्ता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी (Mirzapur Fmae Shweta Tripathi) की पॉपुलिरिटी बढ़ती जा रही है। वहीं आज श्वेता ने जो मुकाम हासिल किया है वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। वहीं एक्ट्रेस से जुड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है। बात दें कि एक्ट्रेस की इस खुशी की वजह उनकी सपनो की नई कार है। श्वेता ने फाइनली अपना एक सबसे बड़ा सपना पूरा कर लिया है।

Mirzapur Fame Shweta Tripathi Bought Mercedes E Class 220 D

Mirzapur Fame Shweta Tripathi

उन्होंने मर्सिडीज ई-क्लास एक्सक्लूसिव ई 220डी (Mercedes E Class 220 D) खरीदी है। इस गाड़ी के साथ श्वेता त्रिपाठी ने कई फोटोज खिंचवाई हैं, जो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में श्वेता त्रिपाठी को अपनी गाड़ी के साथ खुशी-खुशी पोज करते देखा जा सकता है। इसकी कीमत की बात करें रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बाजार में मर्सिडीज ई क्लास 220 डी की कीमत लगभग 72 लाख रुपये से शुरू है। नई ई-क्लास दो 12.3 इंच स्क्रीन यानी इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इसमें नई जनरेशन के टइव सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो तरह-तरह की आधुनिक गैजेटरी के साथ आता है।

इस लग्जरी कार में कई ड्राइविंग और सेटिंग मोड के लिए डायनामिक सिलेक्ट सिस्टम, ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाने के लिए एयर सस्पेंशन, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, रियर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मेमोरी सीट्स, इलेक्ट्रोनिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं इसमें दो वायरलेस चार्जिंग पैड, बर्मास्टर साउंड सिस्टम, मी कनेक्ट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी। नई ई-क्लास में कंपनी के करेंट मॉडल वाले 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए है।

यह कार पेट्रोल इंजन के साथ 194hp और 320 np का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है, जबकि डीजल में ई- क्लास 220डी अधिकतम 192 एचपी पावर और 400 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी। श्वेता त्रिपाठी ने अपने करियर में कई अलग-अलग और बढ़िया रोल्स को निभाया है। श्वेता ने अपने करियर की शुरूआत साल 2009 में डिज्नी चैनल के शो ‘क्या मस्त है लाइफ’ से की थी। इसके बाद उन्हें ‘मसान’, ‘हरामखोर’, ‘गॉन केश’, ‘मिजार्पुर’, ‘द गॉन गेम’ और ‘ये काली काली आंखें’ जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखा गया।

Read More:: Shah Rukh Khan Spotted At Atlee Upcoming Film Shooting शाहरुख खान की सेट से फोटो हुईं लीक!

Read More: Kartik Aaryan Photos Leaked From Shehzada Sets एक्शन अवतार में नजर आएंगे कार्तिक

Read More: KGF Chapter 2 Advance Booking इंडिया में बिके शोज, यूके में बिके इतने हजार टिकट्स !

Tags:

Shweta Tripathi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT