होम / Live Update / Modi attack on Jawaharlal Nehru over Kashmir कश्मीर मसले पर मोदी के निशाने पर नेहरू,कश्मीर विवाद के लिए नेहरू को एकबार फिर ठहराया जिम्मेदार

Modi attack on Jawaharlal Nehru over Kashmir कश्मीर मसले पर मोदी के निशाने पर नेहरू,कश्मीर विवाद के लिए नेहरू को एकबार फिर ठहराया जिम्मेदार

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 10, 2022, 5:47 pm IST
ADVERTISEMENT
Modi attack on Jawaharlal Nehru over Kashmir कश्मीर मसले पर मोदी के निशाने पर नेहरू,कश्मीर विवाद के लिए नेहरू को एकबार फिर ठहराया जिम्मेदार

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का बगैर नाम लिए उनपर निशाना साधा और कहा कि आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने तत्कालीन रियासतों के विलय के सभी मुद्दों को हल कर दिया था लेकिन कश्मीर का जिम्मा ‘‘एक अन्य व्यक्ति’’ के पास था तथा वह अनसुलझा ही रह गया।

इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह लंबित कश्मीर समस्या का हल करने में इसलिए सक्षम हुए क्योंकि वह सरदार पटेल के नक्शे कदम पर चलते हैं।

मोदी ने कहा वे सरदार पटेल के नक्शेकदम पर चलने वाले हैं :

मोदी ने गुजरात में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा ‘‘मैं चूंकि सरदार साहब के नक्शे कदम पर चलता हूं, मुझमें सरदार पटेल की भूमि के मूल्य हैं और यही कारण है कि मैंने कश्मीर की समस्या का समाधान किया और सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी।

कैसे बिना नाम लिए मोदी ने साधा नेहरू पर निशाना :

मोदी ने कहा, ‘‘सरदार साहेब सभी रियासतों को भारत में विलय कराने के लिए मनाने में सफल रहे। लेकिन एक अन्य व्यक्ति ने कश्मीर के इस मुद्दे को हल करने का जिम्मा संभाला था। ’’कश्मीर का जिम्मा ‘‘एक अन्य व्यक्ति’’ के पास था तथा वह अनसुलझा का अनसुलझा ही रह गया।

Tags:

GujratKashmirModiNehru

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT