Hindi News / Live Update / Mother Daughter Caught At Airport With Drugs Worth Crores

मां-बेटी करोड़ों की Drugs के साथ Airport पर दबोचीं

इंडिया न्यूज, मुंबई: छत्रपति शिवाजी Maharaj International Airport पर मां और बेटी के पास से करोड़ों का नशीला पदार्थ बरामद किया गया। बता दें कि इस मां-बेटी के पास से 25 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है। कस्टम विभाग की टीम को यह ड्रग्स एक सूटकेस के अंदर से बरामद हुई है। दोनों […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
छत्रपति शिवाजी Maharaj International Airport पर मां और बेटी के पास से करोड़ों का नशीला पदार्थ बरामद किया गया। बता दें कि इस मां-बेटी के पास से 25 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है। कस्टम विभाग की टीम को यह ड्रग्स एक सूटकेस के अंदर से बरामद हुई है। दोनों साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली हैं और दोहा होते हुए मुंबई आई हैं।

इलाज कराने के बहाने आई थी यहां

दोनों मां-बेटी मुंबई घूमने और यहां इलाज करवाने के बहाने आई। कस्टम विभाग के मुताबिक 4.9 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स को सूटकेस में खास कैविटी बनाकर काले रंग के पैकेट में छिपा रखा था। फिलहाल दोनों मां-बेटी को दबोच लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार दोनों को ड्रग्स तस्करी के लिए ड्रग माफिया रैकेट द्वारा एक बड़ा लालच दिया गया था, जहां उन्हें एक यात्रा के लिए 5000 अमरिकी डॉलर देने का वादा किया गया था। दोनों को कोर्ट से अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Drugs

Tags:

Drugs
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue