India News (इंडिया न्यूज) MP Bulldozer: मध्य प्रदेश जिले के परवलिया गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग पर बने ढाबों और मकानों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई में ढाबे परविवाद हुआ था, जिसके बाद उनमें से एक लापता बताया गया था।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर की रात करीब 9 बजे परवलिया बांछड़ा निवासी 8 युवक सोमिक, रोहित, लोकेश (लापता), आनंद, लक्ष्मण, गोलू, गड्डू, कार्तिक और सौरभ ग्राम परवलिया पहुचें थे। लोकेश (लापता) और सोमिक का अपने किराना दुकान मालिक यश चौहान से सिगरेट की ठगी को लेकर विवाद हुआ था, कुछ देर बाद रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान मालिक यश चौहान दुकान बंद कर तीन-चार बाइक पर अपने साथियों के साथ निकल गया।
मकानों के अवैध हिस्से पर बुलडोजर
इस दौरान सभी किशोर भागने में सफल रहे और लापता हो गए। दो नवंबर को घटना की जानकारी पुलिस को दी। तीन नवंबर को लोकेश के भाई रोहित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। चार नवंबर को एसपी अमित कुमार को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद लोकेश की तलाश शुरू हुई। युवक अभी तक नहीं मिला है। पुलिस की टीम युवक की तलाश में लगी हुई है। इस बीच मंगलवार को प्रशासन ने परवलिया गांव में ढाबे और आसपास के मकानों के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया। उस समय बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां मौजूद थीं। कई डेरों और मकानों का बाहरी आठ फीट हिस्सा हटाया जा रहा है।
Jalaun News: हैवानियत की सारी हदें पार, शिक्षक ने 2 साथियों संग मिलकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.