ADVERTISEMENT
होम / Live Update / 50 Greatest Actors Of All Time: एम्पायर मैगजीन की लिस्ट में अकेले भारतीय एक्टर Shah Rukh Khan का नाम हुआ शामिल

50 Greatest Actors Of All Time: एम्पायर मैगजीन की लिस्ट में अकेले भारतीय एक्टर Shah Rukh Khan का नाम हुआ शामिल

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 20, 2022, 9:13 pm IST
ADVERTISEMENT
50 Greatest Actors Of All Time: एम्पायर मैगजीन की लिस्ट में अकेले भारतीय एक्टर Shah Rukh Khan का नाम हुआ शामिल

50 Greatest Actors of All Time Shah Rukh Khan.

50 Greatest Actors of All Time Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के प्रमोशन में काफी बिज़ी हैं, जो अगले साल 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके साथ ही इस फिल्म के पहले गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) पर बवाल भी मचा हुआ है। इस बीच शाह रुख खान के चाहने वालों के लिए जोरदार खबर सामने आई है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड के ‘पठान’ को दुनियाभर के 50 महानतम कलाकारों की सूची में जगह मिली है। जी हां, ये लिस्ट एम्पायर मैगजीन ने तैयार की है और इसमें हॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं, मगर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाले शाहरुख खान अकेले हैं।

इन किरदारों से मिली पहचान

मैगजीन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। बता दें कि ये लिस्ट मैगजीन फरवरी अंक में छपेगी। हालांकि, ऑनलाइन इसे जारी कर दिया गया है। इस अंक के कवर पर हॉलीवुड एक्टर निकोलस केज नजर आएंगे। लिस्ट में शाह रुख खान के परिचय में जिन फिल्मों और किरदारों का जिक्र किया गया है, उनमें देवदास मुखर्जी (देवदास), रिजवान खान (माई नेम इज खान), राहुल खन्ना (कुछ-कुछ होता है) और मोहन भार्गव (स्वदेस) शामिल हैं। उनकी आइकॉनिक लाइन फिल्म ‘जब तक है जान’ से ली गयी है, जिसमें वो कहते हैं, “Everyday life kills us a little. A bomb will kill you only once.”

हॉलीवुड के ये दिग्गज नाम भी लिस्ट में शामिल

जानकारी के अनुसार, इस लिस्ट में हॉलीवुड के तकरीबन वो सब अभिनेता और अभिनेत्रियां शामिल हैं, जिनके बारे में कोई सोच सकता है। कई ऑस्कर अवॉर्ड विजेता कलाकारों को लिस्ट में जगह मिली है। इनमें टॉम हैंक्स, डेंजल वाशिंगटन, मर्लिन मुनरो, रॉबर्ट डिनीरो, नेटली पोर्टमैन, हीथ लेजर, टॉम क्रूज, लियोनार्दो डिकैपरियो, सैमुअल एल जैक्सन, निकोलस केज, वियोला डेविस, केट, ब्लेंचेट, मारलोन ब्रांडो, टॉम हार्डी, मेरिल स्ट्रीप, क्रिश्चियन बेल, एंथनी हॉपकिंस, जूलियन मूर, चार्लीज थेरोन, अल पचीनो, पेनेलोप क्रूज, योकिन फीनिक्स, मोरगन फ्रीमैन आदि शामिल हैं।

इस तरह तैयार की गई ये लिस्ट

यह लिस्ट पाठकों की वोटिंग के आधार पर तैयार की गई है। इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि पाठकों से ऐसे अभिनेताओं और सितारों को लेकर वोटिंग करने के लिए कहा गया था, जिन्होंने हमेशा परिणाम दिए हैं, जो गेम चेंजर साबित हुए हैं और जिनके खास टैलेंट को दोहराया नहीं जा सकता।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT