ADVERTISEMENT
होम / Live Update / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कच्छ के अंजार में ‘वीर बालक स्मारक’ का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कच्छ के अंजार में ‘वीर बालक स्मारक’ का करेंगे लोकार्पण

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : August 25, 2022, 3:31 pm IST
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कच्छ के अंजार में ‘वीर बालक स्मारक’ का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (FILE photo).

इंडिया न्यूज़ (गांधीनगर): 26 जनवरी 2001 का दिन, कच्छ और गुजरात सहित पूरा देश गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहा था। लेकिन विनाशक भूकंप की तबाही ने देशभक्ति के महौल में रंगे कच्छ के अंजार शहर में खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक रैली में शामिल होने जा रहे अंजार के 185 स्कूली बच्चे और 20 शिक्षक भूकंप के चलते धराशायी हुई इमारतों के मलबे में दब गए। इस घटना से समूची दुनिया स्तब्ध रह गई थी.

Veer Balak Memorial

 

तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन बच्चों की स्मृति में एक स्मारक बनाने की घोषणा की थी। अब यह स्मारक अंजार शहर के बाहरी क्षेत्र में बनकर तैयार हो गया है और 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसका लोकार्पण करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में इस स्मारक के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया गया है। दिवंगत बच्चों के परिवार के 100 सदस्यों को स्मारक के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित रहने का आमंत्रण दिया गया है.

Veer Balak Memorial

पांच विभागों में फैला है बाल म्यूजियम

दिवंगत बच्चों को समर्पित इस म्यूजियम को पांच विभागों में बनाया गया है। पहले विभाग में दिवंगत बच्चों की तस्वीरें और अतीत के स्मरणों को प्रस्तुत किया गया है। उसके बाद विनाश विभाग में दर्शाये गए मलबे में मृत बच्चों के स्मृति चिह्न और उनकी प्रतिकृतियां प्रस्तुत की गई हैं.

यहां से आगे जाने पर भूकंप का अनुभव हो सके इसके लिए एक विशेष कक्ष का निर्माण किया गया है। यहां सिम्युलेटर तथा पर्दे पर वीडियो के साथ भूकंप की अनुभूति कराई जाएगी। इसके अलावा, ज्ञान-विज्ञान विभाग में भूकंप आने की प्रक्रिया, उसके वैज्ञानिक कारण और अन्य आवश्यक जानकारियों का समावेश किया गया है। समापन गैलरी में आगंतुकों से भूकंप के अनुभवों के बारे में सवाल पूछे गए हैं.

Veer Balak Memorial

मेमोरियल में बच्चों के नाम और श्रद्धांजलि के लिए प्रकाशपुंज

म्यूजियम के बाहर मेमोरियल बनाया गया है। यहां भूकंप का शिकार बने मासूम बच्चों और शिक्षकों के नाम उनकी तस्वीरों के साथ दीवार पर लिखे गए हैं। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां एक शक्तिशाली प्रकाशपुंज बनाया गया है, जिससे निकलने वाला प्रकाश पूरे अंजार शहर में दिखाई देगा.

Tags:

Earthquakeप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीभूपेंद्र पटेल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT