Hindi News / Live Update / New Name Plate In Shahrukh Khans Mannat It Is Changed In A Few Months

शाहरुख़ ख़ान के मन्नत में लगी न्यू नेम प्लेट, कुछ ही महीनों में कर दी जाती है चेंज

(इंडिया न्यूज़): बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का अंदाज काफी रॉयल है। वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। शाहरुख काफी लग्जरी जिंदगी जीते हैं, जिसकी गवाही उनका आलीशान घर मन्नत देता है। बता दें कि किंग खान का घर मन्नत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाया […]

BY: Rizwana • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(इंडिया न्यूज़): बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का अंदाज काफी रॉयल है। वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। शाहरुख काफी लग्जरी जिंदगी जीते हैं, जिसकी गवाही उनका आलीशान घर मन्नत देता है। बता दें कि किंग खान का घर मन्नत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है। अब एक्टर ने अपने घर में कुछ बदलाव कराए हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने घर मन्नत की नेम प्लेट को चेंज करवा दिया है। इसी साल अप्रैल में एक्टर ने नया नेम प्लेट लगावाया था, जिसे गौरी खान ने डिजाइन किया था। आज हम आपको बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में मन्नत की कुछ पुरानी नेम प्लेट्स दिखाने जा रहे हैं। मन्नत की न्यू नेम प्लेट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने जो नया नेम प्लेट लगवाया है, वो कुछ ऐसा दिखता है। इस न्यू प्लेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

shahrukh khan

शाहरुख के घर की पुरानी प्लेट

इस नेम प्लेट को शाहरुख खान ने इसी साल अप्रैल में लगाया था। जानकारी के मुताबिक इसे खुद शाहरुख की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया था। उस वक्त इस प्लेट को देखने के लिए फैंस का तांता लग गया था। इस फोटो में एक फेन शाहरुख खान के घर के बाहर पोज देता नजर आ रहा है। शाहरुख खान की पुरानी नेम प्लेट्स में मन्नत- लैंड्स एंड लिखा होता था। काले रंग की प्लेट में पीले रंग से मन्नत लिखा था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान के घर की कीमत लगभग 200 करोड़ के आसापस है। यह घर हर तरह की सुविधाओं से लैस है। शाहरुख खान के बंगले की खासियत मन्नत एक 6 मंजिला सी फेसिंग बंगला है, जिसमें लिविंग रूम, लाइब्रेरी, बेडरूम, प्ले एरिया, प्राइवेट बार, स्विमिंग पूल मौजूद है

Tags:

Mannatmannat houseShahrukh KhanShahrukh Khan Birthdayshahrukh khan moviesShahrukh Khan sonshahrukh khan songs

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue