इंडिया न्यूज़, मुंबई:
New Web Series Unpaused: Naya Safar: बी टाउन के हीरो साकिब सलीम (Saqib Saleem) हाल ही में अपनी फिल्म 83 में बिजी थे। दरसअल साकिब सलीम ने फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाई है। अब बता दें कि साकिब सलीम अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
दरअसल साकिब दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहे है जिसे लोग एमेजॉन प्राइम (amazon prime)
के संकलन अनपॉज्ड नया सफर (Unpaused: Naya Safar) में देख सकेंगे। बता दें कि इस संकलन में पांच अनूठी कहानिया देखने को मिलेंगी जिसमें आशा, सकारात्मकता और नई शुरूआत के बारे में दिखलाया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें कहानी की झलक को देखा जा सकता है।
Saqib Saleem Upcoming web series
वहीं साकिब सलीम कहानी तीन तिगाड़ा में अपनी दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे जिसका निर्देशन रुचिर अरुण ने किया है। यह एक ऐसी कहानी है जो महामारी के समय लॉकडाउन लग जाने पर प्रकाश डालती है। साकिब ने इस पर बात करते हुए बताया कि यह सीरीज ना ही केवल महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने बल्कि सकारात्मकता से नए साल को गले लगाने को भी दिखलाता है। सीरीज की भावुकता और सभी उससे अपने आप को जोड़ लेंगे यह बात साकिब को बहुत पसंद आयी।
वहीं सीरीज के बारे में बताते हुए साकिब ने कहा कि अनपॉज्ड: नया सफर का विषय दिल को छू लेगा। 2022 में इस सीरिज से एक बार फिर मैं अपने अभिनय का जादू फैलाने के लिए तैयार हूं और इसके लिए मैं बहुत उत्सुक हूं। इस सीरीज का हर एक फिल्म महामारी के दौरान निकले हुए भावनाओं को दिखलाता है जिससे हम अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। अचानक संपूर्ण भारत में लॉकडाउन लग जाने से तीन व्यक्ति एक जगह फंस जाते है और इसी पर निर्धारित हमारी कहानी तीन तिगाड़ा है, जिसमें मानवीय भावनाओं को अच्छी तरह से दिखाया गया है।
Read More: Lata Mangeshkar Latest Health Update उम्र के कारण रिकवरी में देरी, डिस्चार्ज तारीख तय नहीं
Connect With Us : Twitter Facebook