इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पुरानी सोनू यानी एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) का लुक और लाइफ स्टाइल अब पूरी तरह से बदल चुके हैं। निधि ने हिट सिटकॉम में सोनू भिड़े का किरदार निभाया था। सालों पहले सीरियल को अलविदा कहने के बाद भी निधि की सोशल मीडिया फॉलोइंग, काफी तगड़ी है। निधि ने अब वेबसर्फिंग करते हुए एक ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिसे देखकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
निडर होकर हुईं लहरों पर सवार
निधि ने खुद की सर्फिंग करते हुए बहुत ही खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में वह मल्टीकलर मोनोकनी पहने हुए बीच समंदर में सर्फिंग बोर्ड पर खड़ी हुई नजर आ रही हैं। उनके ठीक पीछे एक बड़ी लहर नजर आ रही है और निधि के एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि वह हर लहर से लड़ने और उस पर सवारी करने के लिए तैयार हैं।
Nidhi Bhanushali Hot Pics
Nidhi Bhanushali Hot Monokini Pics
बोर्ड पर बैठकर दिए पोज
हाल ही में इसी बोर्ड के साथ निधि ने तीन तस्वीरें शेयर की थीं। पहली तस्वीर में, वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं, दूसरी में वह तैरती हुईं दिख रही हैं, और तीसरी में, वह काफी ड्रेमेटिक अंदाज में अपने बालों को झटकती नजर आ रही हैं।
Nidhi Bhanushali Smile Pose
दिखाती हैं देशभर के नजारे
निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) की बात करें तो वह एक सक्रिय सोशल मीडिया यूजर और बैकपैकर टूरिस्ट हैं। निधि भानुशाली अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी यात्रा से अद्भुत तस्वीरें साझा करती हैं। उसका एक YouTube चैनल भी है जहां वह अपने फॉलोअर्स को देश भर के दौरे पर ले जाती हैं।
Nidhi Bhanushali at Water sport
साल 2008 से लगातार है सुपरहिट
जब शो की बात आती है, तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एपिसोड की गिनती के हिसाब से टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले डेली सिटकॉम का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रखता है, जिसका प्रीमियर 2008 में हुआ था। यह नाटक तारक मेहता के साप्ताहिक कॉलम ‘दुनिया ने ऊंचा चश्मा’ पर आधारित है। इसमें दिलीप जोशी, दिशा वकानी, और अमित भट्ट, सुनयना फोजदार और शैलेश लोढ़ा के साथ शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं।
Read More: RRR Box Office Collection Day 1 साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनीं RRR
Read More: Bhojpuri Actress Sushma Adhikari Hot Bikini Photoshoot एक्ट्रेस ने स्विमिंग पूल में दिखाई हॉट अदाएं
Read More: Meena Kumari Biopic बॉलीवुड की ये हसीना लीड रोल में आएंगी नजर!
Read More: Britney Spears अपनी ब्रेस्ट सर्जरी कराना चाहती हैं, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!