इंडिया न्यूज चंडीगढ़
One Month Of App Government in Punjab पंजाब (Punjab) की सियासत के मैदान में विपक्ष की गुगलियों की परवाह नहीं करते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant mann) एक के बाद एक कर अहम फैसले ले रहे हैं। कहीं न कहीं यह फैसले सीधे आम लोगों से जुड़े हुए हैं। मान को 16 अप्रैल को सूबे का सीएम बने पूरा एक महीना हो जाएगा। ऐसे में अब अपनी सरकार के एक महीना पूरा होने पर मान ने जो खुशखबरी लोगों को देने का ऐलान किया है उस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैंं।
लेकिन माना यहीं जा रहा है कि मान 300 यूनिट फ्री बिजली (Free Electricity) देने की घोषणा करेंगे। क्योंकि इस बारे में सरकार की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। हालांकि विपक्ष द्वारा सूबे की सरकार पर चुनावी वायदे पूरे करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। लेकिन मान स्टेप वाइज स्टेप इन वायदों को पूरा करने के लिए अपना काम कर रहे हैं।
चुनाव के समय आप की ओर से सूबे के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने की घोषणा की गई थी। सूबे में 73.39 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं। इस फ्री बिजली देने से सरकारी खजाने पर लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इसके अलावा बिजली सबसिडी (electricity subsidy) के रूप में 20 हजार करोड़ रुपए का कुल बोझ पड़ेगा।
ऐसे में सरकार ने फ्री बिजली दिए जाने को लेकर हर कदम फूंक फूंक कर रखा है। क्योंकि पंजाब सरकार के सरकारी खजाने की हालत भी ठीक नहीं है। ऐसे में 5 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ सरकारी खजाने पर और भारी पड़ सकता है।
पंजाब में किसानों और बीपीएल, एससी, एसटी परिवारों को मुफ्त बिजली दी जा रही है। बीपीएल एवं एसएस, एसटी वर्ग के लोगों को 200 यूनिट बिजली पहले से ही फ्री दी जा रही है।
पंजाब में कुल बिजली सबसिडी का बिल 10 हजार 668 करोड़ रुपए था, इसमें 7 हजार 180 करोड़ रुपए किसानों को और 1 हजार 627 करोड़ रुपए दलित, पिछड़ी जातियों एवं बीपीएल परिवारों को सबसिडी के रूप में दिए गए। जबकि बाकी की राशि कुछ अन्य के लिए थी। ऐसे में सभी को 300 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने से सरकारी खजाने पर और बोझ बढ़ जाएगा।
हालांकि कुछ समय के लिए सरकार के 300 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने के रास्त में प्री पेड मीटर रोड़ा बन कर आ गए थे। लेकिन सूबा सरकार के अधिकारियों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। केंद्र सरकार की ओर से सूबे में प्री पेड मीटर लगवाने के बारे में सूबा सरकार को कहा था। वहीं पंजाब के गांवों में और कई किसानों के द्वारा इन प्री पेड मीटरों को लेकर विरोध भी शुरू हो गया था। तब विपक्ष ने भी सवाल उठाए थे कि सरकार अब फ्री बिजली देने के वायदे से बच रही है।
भगवंत मान को सीएम पद की शपथ लिए आज पूरा एक महीना हो जाएगा। मान ने 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में सीएम पद की शपथ ली थी। इसके बाद सीएम ने अपने मंत्रियों को भी सूबे के लोगों के लिए काम करने को कह दिया था।
वहीं सीएम मान ने 16 अपै्रल को सूबे के लोगों को बड़ी खुशखबरी देने का वायदा किया है। सरकार ने अप्रैल महीने से ही लोगों को अपने इस वायदे को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया था। राजनैतिक जानकारों का मानना है कि मान की 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा से लोगों के भारी भरकम आने वाले बिलों से कुछ हद तक जरूर राहत मिलेगी।
मामला सीएम द्वारा घोषणा किए जाने का है। इसलिए सरकार का कोई भी नुमाइंदा इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। क्योंकि सीएम द्वारा की जाने वाली घोषणा अगर पहले ही लीक हो गई तो ऐसी सूरत में सरकार की फजीहत हो सकती है। इस लिए सीएम द्वारा की जाने वाली घोषणा को लेकर सीएमओ और सरकार के मंत्री तक मौन व्रत धारे हुए हैं। One Month Of App Government in Punjab
Also Read : Former Union Minister and MP Manish Tewari : राजनीति की बजाय कानून एवं व्यवस्था पर ध्यान दे आप
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.