Paddy purchase : Big action on illegal storage
कपूरथला और कोटकपूरा से हजारों बोरियां चावल व धान बरामद
धान की जाली मिलिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी : आशु
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Paddy purchase : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि राज्य में धान की जाली मिलिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज कपूरथला के गोपाल राइस मिल में छापेमारी की गई जिस दौरान गैर-कानूनी तौर पर जमा की 12000 बोरियां चावल की बरामद की गई हैं जिसकी कीमत 2 करोड़ बनती है।
इस संबंधी जानकारी देते आशु ने बताया कि गोपाल राइस मिल बंद पड़ी थी और यह देवकी नन्दन अग्रवाल की मल्कीयत है। यह मिल देश के अन्य राज्यों से सार्वजनिक वितरण वाले चावलों को काविआंश ट्रेडिंग, खुशी एग्रो और ऊमांशू कंपनी के नाम की फर्मों के नाम से पंजाब में लाकर अन्य मिल्लरज को सप्लाई करती थी। उन्होंने बताया कि आज कोटकपूरा की श्री कृष्णा राइस मिल में छापा मारकर 4000 बैग चावल और 3800 बैग परमल भी बरामद किये गए हैं।
Paddy purchase : Big action on illegal storage
Also Read: Paddy Purchase : केंद्र सरकार का नया फरमान लाखों किसानों के लिए बना मुसिबत
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब राज्य में बीते एक सप्ताह के दौरान जाली बिलिंग के लिए रखी गई 42161 बोरियां चावल /धान की फसल बरामद की गई हैं जिनमें किसान इंडस्ट्रीज जलालाबाद, फाजिल्कला से 23 हजार बोरियां चावल, वासुदेव राइस मिल जालंधर से 1336 बोरियां चावल, गोल्डन राइस मिल, बाघा पुराना से 1112 बोरियां चावल का बिल बरामद किया गया जबकि मिल में चावल मौजूद नहीं था। इसके इलावा श्री लक्ष्मी राइस मिल, रामपुरा फूल बठिंडा से 6953 थैले नक्कू और 6060 नकारे गए चावलों के थैले बरामद किए गए। इसी तरह बावा राइस मिल रामपुरा फूल बठिंडा से 3000 थैले नक्कू और 700 नकारे गए चावलों के थैले बरामद किए गए।