Hindi News / Live Update / Pnb Profit Up 78 Per Cent To Rs 1105 Crore

PNB Profit up 78 Per Cent to Rs 1105 Crore पीएनबी का मुनाफा 78 प्रतिशत बढ़कर 1,105 करोड़ रुपये

PNB Profit up 78 Per Cent to Rs 1105 Crore : पंजाब नेशनल बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए। बैंक की ओर से बताया गया कि 30 सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसका का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1,105 करोड़ रुपये हो […]

BY: Neelima Sargodha • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

PNB Profit up 78 Per Cent to Rs 1105 Crore : पंजाब नेशनल बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए। बैंक की ओर से बताया गया कि 30 सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसका का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1,105 करोड़ रुपये हो गया।

शुद्ध लाभ कमाया (PNB Profit up 78 Per Cent to Rs 1105 Crore)

बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 620.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वही सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में बैंक की कुल आय घटकर 21,262.32 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,279.79 करोड़ रुपये थी।
बैंक का परिचालन लाभ भी जुलाई-सितंबर, 2021 के दौरान घटकर 4,021.12 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,674.91 करोड़ रुपये था। रिपोर्टिंग तिमाही के दौरान पीएनबी बैंक की एनपीए मामूली रूप से बढ़कर 13।63 फीसदी हो गईं। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13.43 फीसदी थी।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

PNB Profit up 78 Per Cent to Rs 1105 Crore

सोना, होम और कार लोन पर छूट (PNB Profit up 78 Per Cent to Rs 1105 Crore)

हाल ही में पीएनबी ने फेस्टिव आॅफर के तहत गोल्ड लोन पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया। बैंक ने बताया कि उसने सोने के आभूषण और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के बदले दिए जाने वाले लोन पर ब्याज दर में 1।45 फीसदी कमी कर दी है। इस सरकारी बैंक ने कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर अब 7.20 प्रतिशत और सोने के आभूषणों के बदले 7.30 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।

होम लोन की ब्याज दरें भी घटा दी (PNB Profit up 78 Per Cent to Rs 1105 Crore)

पीएनबी ने होम लोन की ब्याज दरें भी घटा दी हैं। अब बैंक ग्राहकों को 6।60 फीसदी की किफायती दरों पर होम लोन उपलब्ध कराएगा। वहीं, पीएनबी के कार लोन की दरें 7.15 प्रतिशत से शुरू होती है, जबकि पर्सनल लोन को पीएनबी के ग्राहक 8.95 प्रतिशत की शुरूआती ब्याज दर पर ले सकते हैं

PNB Profit up 78 Per Cent to Rs 1105 Crore

Read Also : How to Identify the Best Almonds and its Benefits कैसे करें बेस्ट बादाम की पहचान और इसके फायदे

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue