Punjab Assembly Election 2022
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Punjab Assembly Election 2022 प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे ही राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। प्रदेश में पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा साथ छोड़कर दूसरी पार्टी से जुड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। ताजा घटनाक्रम में बठिंडा ग्रामीण की विधायक रुपिंदर कौर रुबी ने बुधवार को कांग्रेस ज्वाइन कर ली।
चंडीगढ़ में सीएम चरणजीत चन्नी और पार्टी प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू की मौजूदगी में रुबी पार्टी में शामिल हुईं। रूबी ने मंगलवार देर रात ट्विटर पर आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उन्होंने ट्विटर पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान को टैग कर लिखा कि मैं आपकी पार्टी छोड़ रही हूं।
इससे पहले रुपिंदर कौर रुबी ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी से लगभग 30 मिनट तक बैठक की। इस मुलाकात के बाद यह माना जा रहा था कि चन्नी ने आप में मौजूदा विधायक होने के कारण उनकी टिकट तय कर दी है। जिसके बाद उन्होंने देर रात अपना इस्तीफा ट्विटर पर दे दिया।
पंजाब में अब तक 6 विधायक आम आदमी पार्टी को छोड़ चुके हैं। रूबी से पहले सुखपाल सिंह खैहरा, पिरमल सिंह खालसा और जगदेव सिंह कमालू आप को छोड़ चुके हैं। वर्तमान में वह कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। एचएस फूलका और बलदेव सिंह भी विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
Also Read : Punjab Transport Department की आमदनी में हो रही वृद्धि: राजा वड़िंग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.