Hindi News / Live Update / Rahul Gandhi Made A Big Statement About Bjp And Rss

Rahul Gandhi On BJP: राहुल गांधी ने BJP और RSS को लेकर दिया बड़ा बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं। ऐसे में आज उन्होंने बीजेपी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बड़ा बयान दिया है। बता दें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘महात्मा गांधी और नेहरू ने देश आजाद कराया पर मेरी सोच कहती है कि RSS और सावरकर ने अंग्रेजो से […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं। ऐसे में आज उन्होंने बीजेपी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बड़ा बयान दिया है। बता दें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘महात्मा गांधी और नेहरू ने देश आजाद कराया पर मेरी सोच कहती है कि RSS और सावरकर ने अंग्रेजो से मिलकर देश को तोड़ने का काम किया.

राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘मेरा विचार है कि इससे कहीं और कोई फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाला शख्स कौन है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाले किस समुदाय से आते हैं, पर सच्चाई ये है कि नफरत और हिंसा फैलाना (Spreading hatred and violence) एक राष्ट्र विरोधी कार्य है. इसलिए हम ऐसे लोगों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे.’

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Rahul Gandhi

 

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘मेरी समझ में आरएसएस (RSS) अंग्रेजों की मदद कर रहा था और सावरकर को अंग्रेजों से वजीफा मिल रहा था. स्वतंत्रता संग्राम में बीजेपी कहीं नहीं मिली. बीजेपी ऐसे तथ्यों को छिपा नहीं सकती. कांग्रेस और उसके नेताओं ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी यही सच है.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी अकेले देश को बांटने का काम कर रही है. यही वजह है कि हमें भारत जोड़ो यात्रा निकालनी पड़ी. ये मैं अकेला नहीं हूं जो इस यात्रा में शामिल हैं. हमारी इस यात्रा में लाखों लोग पैदल चल रहे हैं.’

ये भी पढ़ें – Mulayam Singh Yadav: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत फिर से बिगड़ी, CCU में किया गया शिफ्ट

Tags:

Bharat Jodo YatraCongress MP Rahul GandhiKarnatakaRahul Gandhirahul gandhi bharat jodo yatraभारत जोड़ो यात्राराहुल गांधी
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue