Hindi News / Live Update / Rakhi Sawants Boyfriends Shocking Statement I Cant Marry Her

राखी सावंत के बॉयफ्रेंड का चौंकाने वाला बयान, 'मैं उससे शादी नहीं कर सकता…'

(इंडिया न्यूज़, Rakhi Sawant’s boyfriend’s shocking statement, ‘I can’t marry her.’): मनोंरजन जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस राखी सावंत हर बार अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। राखी सावंत आये दिन नए-नए ड्रामे करते हुए नजर आती है। एक्ट्रेस को ड्रामा क्वीन कहना गलत नहीं होगा, वे अक्सर किसी न किसी विवाद में […]

BY: Divyanshi Bhadauria • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(इंडिया न्यूज़, Rakhi Sawant’s boyfriend’s shocking statement, ‘I can’t marry her.’): मनोंरजन जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस राखी सावंत हर बार अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। राखी सावंत आये दिन नए-नए ड्रामे करते हुए नजर आती है। एक्ट्रेस को ड्रामा क्वीन कहना गलत नहीं होगा, वे अक्सर किसी न किसी विवाद में छाई रहती है। लेकिन इस बार राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान की वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। एक्ट्रेस राखी सावंत को, बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ कई बार स्पॉट किया गया है।

एक्ट्रेस राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी आजकल बॉलीवुड को अपने प्यार के रंग में रंगते दिखाई दे रहे हैं, मगर वो कहते हैं न कि दोनों प्यार करने वालों में टकरार भी होती है। कुछ यही राखी सावंत एवं आदिल दुर्रानी के बीच हो गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में आदिल दुर्रानी ने कहा कि राखी उनपर शक करती हैं कि वह अभी भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ टच में हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Rakhi Sawant’s boyfriend’s shocking statement, ‘I can’t marry her.’

अपने एक इंटरव्यू में आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत संग शादी को लेकर खुलकर चर्चा की। आदिल ने बताया कि जबतक राखी सावंत उन्हें लेकर श्योर नहीं हो जातीं, तब तक वह शादी नहीं करेंगे। राखी मुझपर शक करती हैं। उन्हें लगता है कि मैं आज भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से बात करता हूं। जब भी मैं मैसूर अपने घर जाता हूं तो राखी मेरे पीछे लोग भेजती हैं। यह देखने के लिए कि मैं क्या कर रहा हूं। जब शादी से पहले राखी सावंत मुझे लेकर इतनी इनसिक्योर हैं तो फिर शादी के पश्चात् तो चीजें और भी खराब होती हैं। इसलिए मैं राखी के साथ अपनी शादी को टाल रहा हूं। मैं राखी से तब तक शादी नहीं कर सकता, जब तक उनके भीतर की इनसिक्योरिटी मेरे प्रति समाप्त नहीं हो जाती।

हालांकि, राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी संग शादी को लेकर इच्छा व्यक्त की है। सलमान खान को राखी अपना भाई मानती हैं। ऐसे में राखी की इच्छा है कि सलमान खान, आदिल के माता-पिता से उनकी शादी के लिए बात करें। अंतिम बार राखी सावंत को टेलीविज़न पर उनके एक्स हस्बैंड रितेश के साथ रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में देखा गया था। हालांकि, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। अभी राखा सावंत, आदिल के साथ हैं, जिनका प्रपोजल राखी ने कई बार ठुकराया है.

Tags:

BollywoodEntertainmentRakhi SawantRakhi Sawant adil durrani

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue