Hindi News / Live Update / Rakul Preets First Look Poster From Thank God Released

‘Thank God’ से Rakul Preet का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी, वर्दी पहने दिए पोज़

Rakul Preet First Look Poster (Thank God):- बॉलीवुड में इस समय #Boycottbollywood ट्रेंड काफी ज़ोर-शोर से चल रहा है। हाल ही में फिल्म ‘ब्रहमास्त्र’ (Brahmastra) के बीच अब एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) को बॉयकोट करने का ट्रेंड चल रहा है। बता दें, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Rakul Preet First Look Poster (Thank God):- बॉलीवुड में इस समय #Boycottbollywood ट्रेंड काफी ज़ोर-शोर से चल रहा है। हाल ही में फिल्म ‘ब्रहमास्त्र’ (Brahmastra) के बीच अब एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) को बॉयकोट करने का ट्रेंड चल रहा है। बता दें, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसके बाद ये फिल्म विवादो में घिर चुकी है। इसी बीच अब फिल्म मेकर्स ने फिल्म में अजय के अपॉज़िट एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet Singh) का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है।

रकुल का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज़

आपको बता दें, फिल्म थैंक गॉड की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रकुल इस पोस्टर में एक यूपी पुलिस अधिकारी के लुक में दिखाई दे रहीं है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया गया है। जिसमें उन्होने लिखा है, “इस दिवाली, चित्रगु्प्त खेलेगें मेरे बेहतर हाल्फ के साथ जीवन का खेल, जहां होगा उनके कर्मों का पूरा हिसाब। #ThankGod का ट्रेलर रिलीज़, 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।”

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Rakul Preet Singh’s First look poster

इस रोल में दिखे अजय

हाल ही में इस फिल्म के रिलीज़ हुए ट्रेलर में अजय देवगन के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दिखाई दे रहें है, जो इस फिल्म में मर जाते है। इस फिल्म में अजय चित्रगुप्त की भूमिका में सिद्धार्थ के कर्मो का हिसाब-किताब करते हुए नज़र आ रहे हैं और उन्हें हैप्पी लाइफ का मंत्र सीखा रहे हैं।

इस वजह से हो रही है बॉयकोट

बता दें, ये फिल्म कुछ फैंस को हंसाती नज़र आ रही है तो दूसरी तरफ, कईं लोग इस फिल्म को बॉयकोट करने की मांग कर रहें है। उन लोगो का कहना है कि इस फिल्म में हिंदू भगवान का मज़ाक उड़ाया गया है। इस वजह से लोग भड़क गए है।

फिल्म की जानकारी

इस फिल्म के बारे में बात करें तो इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इंटरनेट सेंसेशन योहानी के सुपरहिट सॉन्ग माणिके मागे हिते का हिंदी वर्जन भी नजर आएगा। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मरुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़े:- Ranveer Singh ने Vicky-Katrina की जोड़ी को लेकर उड़ाया मज़ाक, कही ये चौकाने वाली बात

Tags:

Ajay DevgnBollywood NewsBOLLYWOOD NEWS IN HINDIboycott bollywoodEntertainment Newslatest news in hindiRakul Preet SinghSidharth Malhotra
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue