इंडिया न्यूज, मुंबई:
Rocky Aur Rani ki Prem Kahani:करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani ki Prem Kahani) की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। मुंबई शेड्यूल के बाद अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) दिल्ली रवाना होने वाले हैं, जहां फिल्म की बाकी की शूटिंग होगी। एक- दो दिनों में पूरी टीम दिल्ली पहुंचने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 20 से 25 दिनों का शेड्यूल है, जिसके बाद फिल्म का एक बड़ा हिस्सा पूरा हो जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी एक बंगाली लड़की और एक पंजाबी लड़के के बीच की लव स्टोरी है।
लिहाजा, फिल्म को मुख्य तौर पर दिल्ली में ही शूट करना था। फिल्म का पहला शेड्यूल दिल्ली में ही था, लेकिन कोविड की वजह से यह पोस्टपोन किया गया। वहीं, इस बीच, करण जौहर ने मुंबई में धर्मेंद्र के साथ इनडोर शूटिंग पूरी कर ली। बता दें, इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।
Ranveer Singh and Alia Bhatt movie
बतौर हीरो नहीं, बल्कि इब्राहिम असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्म से जुड़ने वाले हैं। रणवीर- आलिया की यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी। फिल्म में धर्मेंद्र और जया बच्चन, रणवीर सिंह के पैरेंट्स के रोल में नजर आएंगे। जबकि शबाना आजमी होंगी आलिया भट्ट की मां के रोल में दिखेंगी।