Hindi News / Live Update / Recreate These Looks Of Shweta Tiwari And Look Stylish

श्वेता तिवारी के इन लुक्स को करें रिक्रिएट और दिखें स्टाइलिश

इंडिया न्यूज, मुम्बई : अगर आप आफिस में अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप श्वेता तिवारी के इन लुक्स से आईडिया लें। लोगों ने लंबे समय तक श्वेता तिवारी को छोटे पर्दे पर देखा है। प्रेरणा के रूप में आज भी लोगों को वे याद हैं। श्वेता की उम्र […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुम्बई :
अगर आप आफिस में अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप श्वेता तिवारी के इन लुक्स से आईडिया लें। लोगों ने लंबे समय तक श्वेता तिवारी को छोटे पर्दे पर देखा है। प्रेरणा के रूप में आज भी लोगों को वे याद हैं। श्वेता की उम्र भले ही 40 वर्ष हो चुकी है लेकिन श्वेता खुद की फिटनेस एवं स्टाइलिंग का पूरा ख्याल रखती हैं। वेस्टर्न हो या पारंपरिक परिधान श्वेता सभी में लाजवाब दिखाई पड़ती हैं। महिलाएं श्वेता को आदर्श मानकर आए दिन उनके फैशन सेंस का अनुसरण करती हैं।
इसलिए, उनका हर लुक बेहद खास होता है। ऐसे में अगर आप आॅफिस से लेकर पार्टी तक में एक यूनिक लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में श्वेता तिवारी के इन लुक्स से आईडियाज लें-

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

shweta tiwari

आफिस लुक

अगर आप आफिस में अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप श्वेता तिवारी के इन लुक्स से आईडिया लें। इस लुक में उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ पैंट को स्टाइल किया है, लेकिन फिर भी उनका लुक बेहद खास लग रहा है। उनकी व्हाइट शर्ट की स्लीव्स में रफल्स लुक है, जो उन्हें एक स्टाइलिश टच दे रहा है, वहीं दूसरी ओर उनकी पैंट भी टी-लेंथ है। मेकअप को उन्होंने सटल रखा है और हेर्यस में पोनीटेल बनाया है।

हॉलिडे लुक

अगर आप हॉलिडे पर कुछ कूल या कंफर्टेबल पहनना चाहती हैं या फिर डे टाइम में अपने दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं तो ऐसे में श्वेता तिवारी के इस लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है। इस लुक में श्वेता तिवारी ने प्लंजिंग नेकलाइन टी-लेंथ मैक्सी डेस को कैरी किया है। जिसमें मल्टीकलर फूलों का प्रिंट उनके लुक को और भी रिफ्रेश बना रहा है। लाइट मेकअप और साइड पार्टिंग ओपन हेयर से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

नाइट पार्टी लुक

अगिर आप नाइट पार्टी में अपने लुक से रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में श्वेता तिवारी का यह लुक देखें। इस लुक में श्वेता ने मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाया है, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं। एसेसरीज को उन्होंने बेहद मिनिमल रखा है और मेकअप को भी बहुत अधिक लाउड नहीं किया है।

एथनिक लुक

आमतौर पर महिलाएं सोचती हैं कि एथनिक वियर खासतौर से साड़ी में उनका लुक बोरिंग नजर आएगा। लेकिन श्वेता तिवारी के इस लुक को रिक्रिएट करके आप साड़ी में भी गार्जियस नजर आ सकती हैं। इस लुक में श्वेता ने नेट साड़ी को कैरी किया है। जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया है। वहीं, एसेसरीज में उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue