इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Rohit Sharma’s record इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की हालत काफी खस्ता नजर आ रही है, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खराब फॉर्म में ही दिख रहे हैं। टीम अपने लगातार तीन मैच गंवा चुकी है और इन तीनों मैचों में रोहित का बल्ला भी खामोश रहा है।
बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रोहित 12 गेंद पर महज तीन रन बनाकर आउट हो गए। रोहित का विकेट उमेश यादव के खाते में गया, जो इस सीजन में केकेआर की ओर से जबर्दस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। इस पारी के दौरान रोहित के नाम आईपीएल का एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
रोहित 61वीं बार आईपीएल में सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं, और इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। दिनेश कार्तिक आईपीएल में 60 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम आता है, जो 53 बार डबल डिजिट पर पहुंचे बिना पवेलियन लौट गए हैं।
Read More : Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants : दिल्ली कैपिटल्स के लिए वॉर्नर खेलेंगे पहला मैच
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube