Hindi News / Live Update / Rrr Created History Song Naatu Naatu Nominated For Oscar

RRR ने रचा इतिहास, 'नाटू-नाटू' गाना हुआ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट

(दिल्ली) : ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने गोल्डन गलोब्स अवार्ड के बाद अब एक और इतिहास अपने नाम कर लिया है। बता दें, फिल्म के गाने नाटू-नाटू को 95वें अकादमी पुरस्कार अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस गाने को ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है। ‘इसकी जानकारी द एकेडमी’ ने […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(दिल्ली) : ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने गोल्डन गलोब्स अवार्ड के बाद अब एक और इतिहास अपने नाम कर लिया है। बता दें, फिल्म के गाने नाटू-नाटू को 95वें अकादमी पुरस्कार अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस गाने को ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है। ‘इसकी जानकारी द एकेडमी’ ने ट्वीट कर दी है।

वहीं ‘RRR’ फिल्म ने ट्वीट कर कहा,”हमने इतिहास रच दिया है। यह साझा करते हुए गर्व और सौभाग्य की बात है कि नाटू-नाटू को 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए नामांकित किया गया है।” रिज अहमद और एलिसन विलियम्स ने अकादमी अवॉर्ड के लिए नामांकन की घोषणा की है।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुका है ”नाटू-नाटू’ सॉन्ग

वहीं इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने वाली एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में भी इतिहास रचा था । गोल्डन ग्लोब अवार्ड में फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार मिला था। बता दें, इस गाने के तेलुगू वर्जन को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है।

बता दें, कीरावानी ने गोल्डन ग्लोबन अवॉर्ड ग्रहण करते हुए ख़ुशी का इजहार किया था और फिल्म के कलाकार एन टी रामाराव जूनियर और रामचरण को गाने में शानदार प्रस्तुति देने के लिए धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था, “राम चरण और रामा राव को पूरी ताकत के साथ डांस करने के लिए शुक्रिया।” इस गाने ने इस श्रेणी में बड़े-बड़े दिग्गजों को हराकर यह पुरस्कार प्राप्त किया है। मालूम हो ‘नाटू-नाटू’ के साथ टेलर स्विफ्ट और लेडी गागा समेत कई दिग्गजों के गाने को भी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था।

Tags:

Entertainment NewsJunior NTRnatu natuRam CharanRRRRRR Naatu NaatuSS Rajamouliआरआरआरएसएस राजामौली

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue