Hindi News / Live Update / Saira Banu Was Seen For The First Time After The Death Of Dilip Kumar

Dilip Kumar के निधन के बाद पहली बार नजर आईं सायरा बानो

इंडिया न्यूज, मुंबई: Dilip Kumar wife Saira Banu: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) पिछले दिनों अपने खराब स्वास्थ्य के कारण सुर्खियों में थीं। अब सायरा बानो की तबीयत पहले से ठीक है और दिलीप कुमार के निधन के बाद पहली बार सामने आई हैं। […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Dilip Kumar wife Saira Banu: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) पिछले दिनों अपने खराब स्वास्थ्य के कारण सुर्खियों में थीं। अब सायरा बानो की तबीयत पहले से ठीक है और दिलीप कुमार के निधन के बाद पहली बार सामने आई हैं। दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को हो गया था। सायरा बानो को एक कंस्ट्रक्शन साइट पर देखा गया। सायरा के साथ इस दौरान कुछ लोग भी थे। उन्होंने दिलीप कुमार का फ्रेम किया हुआ फोटो (Framed photo of Dilip Kumar) पकड़ा हुआ था। फोटोगॉ्रफर्स के कहने पर सायरा ने इस फ्रेम किए हुए दिलीप कुमार के फोटो के साथ पोज भी दिए। इसके बाद सायरा बानो अपनी कार में बैठकर रवाना हो गईं। बता दें कि सायरा बानो को 28 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते हिंदुजा हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद इलाज में आराम होने के बाद सायरा बानो को डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सायरा को कोरोनरी सिंड्रोम है मगर उन्होंने ऐंजियोप्लास्टी कराने से इनकार कर दिया था। गौरतलब है कि सायरा बानो ने अपना ऐक्टिंग डेब्यू शम्मी कपूर के आपोजिट फिल्म ‘जंगली’ से किया था। इसके बाद उन्होंने पूरब और पश्चिम, आई मिलन की बेला, शार्गिद और पड़ोसन जैसी बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। सायरा और दिलीप कुमार की शादी 1966 में हुई थी। 1976 में सायरा बानो (Saira Banu) ने पूरी तरह फिल्मों में काम करना छोड़ दिया।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue