India News (इंडिया न्यूज), Saja Vidhansabha Seat: छ्त्तीसगढ़ में कल विधानसभा चुनाव होना है। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होना है। पहला चरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होना है। बाकि बचे 70 सीटों पर चुनाव दूसरे चरण में होगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इससे पहले हम आखिरी बार प्रदेश के सीटों की चर्चा करेंगे। आज हम बेमतारा जिले की साजा विधानसभा सीट की बात करेंगे।
साजा सीट कांग्रेस का अभेद किलाओं में से एक है। हालांकि यहां पिछले चुनाव (2018) में भाजपा को जीत मिली थी। ऐसे में इस चुनाव को लेकर दोनों पार्टियां अपनी पूरी कोशिश लगाने में लगी है। बात दें कि 1967 में कांग्रेस ने पहली जीत हासिल की थी। साल 1985 से पूर्व कांग्रेस विधायक राजीव चौबे ने इस सीट पर कब्जा बना रखा था। जिसे 2008 में भारतीय जनता पार्टी के लभ चंद बापना ने छिन लिया। अगर इस सीट की जातिय समीकरण की बात करें तो 65 फीसदी वोटर ओबीसी हैं, जबकि 10 फीसदी सामान्य मतदाता रहते हैं। वहीं 25 फीसदी वोटर एससी समुदाय से हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। वहीं कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं। प्रदेश में कुल 27 जिले हैं। जिसमें 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। बता दें कि पहले चरण चुनाव के लिए लगभग 60 हजार सुरक्षा जवानों को मैदान में उतारा गया है।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.