इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Samar Singh New Holi Song भोजपुरिया अंदाज के लिये मशहूर देसी स्टार समर सिंह ने (Samar Singh) इसी अंदाज में एक नया होली सॉग ‘डलले बाटे गुंगा’ रिलीज किया है। इस गाने में समर सिंह शानदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे है। इनका गाना काफी शरारत और मस्तीभरा होता है। गाने का म्यूजिक ऐसा है जो झूमने पर मजबूर कर देता है।
भोजपुरी गाना ‘डलले बाटे गुंगा’ (Dalale Baate Gunga) के वीडियो को समर सिंह ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। इस गाने को होली के अवसर को ध्यान में रखते हुए फिल्माया गया है। इसमें समर सिंह बड़े भाई की भूमिका में नजर आ रहे हैं। और उनकी की को-एक्ट्रेस उनके छोटे भाई की शिकायत लेकर उनके पास आई हैं।
समर को एक्ट्रेस की बातों पर यकीन नहीं होता है। प्रस्तुत गाने में एक्ट्रेस का कहना है कि,जब वो सोई थी तो उनके साथ समर के भाई ने अभद्रता की है और रंग लगया है, गाने में उनके भाई को गूंगा दिखाया गया है। ये काफी मस्तीभरा सॉन्ग (Samar Singh Video Song) है. इसमें समर सिंह को गले में गमछा लपेटे और कुर्ता पयजामा वाले देसी अंदाज में देखा जा सकता है।
READ MORE :Wedding Anniversary of Genelia and Riteish Deshmukh: कपल की तस्वीरें जो उनके प्यार को दर्शाती है
READ MORE : MS Dhoni New Look for Novel, ग्राफिक नॉवेल के टीज़र में सिक्सपैक के साथ नजर आया क्रिकेटर
READ MORE : Ayushmann Khurrana new Movie ‘Anek’, राजनीतिक थ्रिलर फिल्म होगी इस तारीख को होगी रिलीज़
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.