संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
इंडिया न्यूज । Saunkan Saunkne: पंजाबी फिल्म (Punjabi Movies News) ‘सौंकन सौकने’ भले ही अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इसकी चर्चा पहले से ही होने लगी है। दर्शक इसे देखने के लिए उत्साहित हैं। आम पंजाबी कॉमेडी फिल्मों के विपरीत ‘सौंकन सौकने’ की कहानी रोचक होने के साथ साथ नई है, जिसे दर्शक पसंद करेंगे। इससे पहले फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ का दमदार ट्रेलर और गाने रिलीज हुए थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
फिल्म (Entertainment News) ‘सौंकन सौकने’ को देखने के लिए उत्सुक हैं। इसकी खास वजह भी है। क्योंकि इसमें कुछ सबसे प्रसिद्ध इंडो-पंजाबी हस्तियां (famous Indo-Punjabi celebrities) शामिल हैं। फिल्म में एमी विर्क (Ammy Virk), सरगुन मेहता (Sargun Mehta), निम्रत खैरा (Nimrat Khaira) और निर्मल ऋषि (Nirmal Rishi) मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज की बात करें तो ‘सौंकन सौकने’ दुनियाभर में 13 मई 2022 को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें : पंजाबी फिल्म बेफिक्रा में दिखाई देगी सिंगा और धीरज कुमार की जोड़ी
फिल्म के बारे में बात करते हुए एमी विर्क ने कहा कि पूरी टीम ने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की है। दर्शकों के साथ-साथ हम भी लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि दर्शकों ने जितनी मेहनत की और इंतजार किया उससे दोगुना फिल्म पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें : नई पंजाबी फिल्म चाबी वाला बंदर से हसाएंगे जगदीप सिद्धू
फिल्म में लीड रोल कर रहीं अभिनेत्री सरगुन मेहता ने कहा कि उन्हें एमी के साथ काम करने में बहुत मजा आया। सरगुन ने कहा कि निमरत खैरा के साथ काम करते हुए उन्हें बहुत मजा आया और चूंकि वे इस बार भी कुछ नया और अलग लेकर आ रहे हैं, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म ‘सौंकन सौकने’ पसंद आएगी।
अभिनेत्री निम्रत खैरा ने बताया कि फिल्म ‘सौंकन सौकने’ उनके दिल के बेहद करीब है। चूंकि मालवा बोली उनकी अपनी बोली है, इसलिए इस भूमिका को निभाने में उन्हें एक अलग तरह की संतुष्टि मिली है। फिल्म हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी और साथ ही निम्रत ने कहा कि ‘सौंकन सौकने’ की पूरी टीम के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा था।
ये भी पढ़ें : यो यो हनी सिंह और गुरु रंधावा की जोड़ी ला रही है म्यूजिक ट्रैक डिजाइनर
‘सौंकन सौकने’ के निर्देशक अमरजीत सरोन (Director Amarjit Saron) हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा कि हमने अपना काम कर दिया है, अब दर्शकों की बारी है। फिल्म की प्रभावशाली कहानी अंबरदीप सिंह (Amberdeep Singh) द्वारा लिखी गई है और अमरजीत सिंह सरोन द्वारा निर्देशित है। फिल्म का निर्माण नाद एसस्टूडियोज, ड्रीमियाता प्राइवेट लिमिटेड (Naad SStudios, Dreamiyata Pvt. Ltd,) द्वारा किया गया है। लिमिटेड, और जेआर प्रोडक्शन हाउस (JR Production House), और फिल्म का संगीत देसी क्रू द्वारा प्रदान किया गया है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो ‘सौंकन सौकने’ दुनियाभर में 13 मई 2022 को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें : पंजाबी फिल्म काले कच्छियां वाले में लगेगा कॉमेडी का तड़का
ये भी पढ़ें : दिव्या दत्ता ने पंजाबी फिल्म मां में किरदार को जीवंत कर दिया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.