इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Self Reliance: महिलाओं की आत्मनिर्भरता का सबसे बड़ा साधन है उनकी खुद की आय। यह कम भी हो तो कुछ न होने से तो बेहतर ही होती है। एक बार शुरूआत करने के बाद आय बढ़ाने के उपाय भी मिल ही जाते हैं। इसलिए कामकाजी हों या गृहिणियां, आय (income) पाने या बढ़ाने के लिए नए जरिए तलाश सकती हैं जो आसान हों और अपनी दिलचस्पी के भी। तो चलिए जानते हैं महिलाएं कैसे बढ़ाएं आय।
हस्तनिर्मित वस्तुएं : ई-कॉमर्स की मदद से हस्तनिर्मित चीजें ग्राहकों तक पहुंचा सकती हैं। (money) उदाहरण के तौर पर आप अचार बनाती हैं और उसे बेचना चाहती हैं तो उसके लिए दुकान खोलने की जरूरत नहीं है। केवल इंटरनेट कनेक्शन और पेमेंट मर्चेंट की जरूरत होती है। (finance) कई नामी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं, जिनके जरिए आप अपना सामान बेच सकती हैं। उस ऐप या वेबसाइट पर लॉग.इन करके जानकारियां डाल दें। सामान की जानकारी और तस्वीर अपलोड करें। सामान ग्राहक तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कंपनी की होगी। सामान बिकने पर कंपनी कमीशन का कुछ हिस्सा काटकर शेष आपके अकाउंट में भेज देगी।
Self Reliance
एफिलिएट मार्केटिंग: इसमें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के द्वारा किसी दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट के उत्पाद के लिंक को साझा (रेफर) करना होता है। उसी लिंक से कमीशन मिलता है। आप जिस ई-कॉमर्स वेबसाइट के उत्पाद एफिलिएट करना है उस पर साइन-अप करें। अपना नाम, ई-मेल आईडी और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी आदि डालें। एक डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें कई उत्पाद दिखेंगे। उनमें से कोई एक उत्पाद चुनना है। सामान चुनने के बाद उसका लिंक कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर साझा करना है। इसे सोशल मीडिया से भी जोड़ सकते हैं। ( Self Reliance)
डे-केयर सेंटर: एक छोटे कमरे या घर में ही डे-केयर सेंटर की शुरूआत कर सकती हैं। व्यस्त माता-पिता अपने बच्चे की कुछ घंटों की जिम्मेदारी आपको देंगे। आपको केवल बच्चों की देखभाल करनी है। कुछ गतिविधियां जैसे खेल, पढ़ाई आदि आयोजित कर सकती हैं। इसी तरह पालतुओं के लिए पेट सिटिंग सर्विस भी अच्छा विकल्प है। इसमें उनकी देखभाल या केवल रखने जैसी सुविधा दे सकती हैं। घंटे के हिसाब से फीस तय कर सकती हैं।
फ्रीलांसिंग जॉब्स से करें कमाई : फ्रीलांसिंग जॉब्स आय का अच्छा जरिया है। महिलाएं घर पर रहकर अपनी सुविधा के मुताबिक कई तरह के काम कर सकती हैं। किसी वेबसाइट के लिए ब्लॉग या रेसिपी लिख सकती हैं। प्रकाशन के लिए एडिटिंग और प्रूफरीडिंग कर सकती हैं। चित्र या क्राफ्ट के लिए भी कई विकल्प हैं। एजूकेशन वेबसाइट्स के जरिए आॅनलाइन पढ़ा भी सकती हैं। कई फ्रीलांसिंग काम हैं जिन्हें अपनी दिलचस्पी के अनुसार चुन सकती हैं।
आनलाइन गाइड: अगर आप खाने की शौकीन हैं, तो आस-पास के रेस्त्रां के बारे में ब्लॉग में बता सकती हैं, अच्छे रेस्त्रां सुझा सकती हैं। ट्रेवल गाइड बनकर पर्यटन स्थलों की जानकारी दे सकती हैं। सावधानियां या होटल सुझा सकती हैं। वीडियो के जरिए भी गाइड कर सकती हैं। रीडर द्वारा क्लिक करने पर और ब्लॉग पर विज्ञापन से पैसे मिलते हैं। वीडियो पर व्यू और लाइक मिलने पर भी कमाई होती है। Self Reliance
Connect With Us: Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.